Home न्यूज़ 10 मई को लॉन्च होंगे Realme 11 सीरीज़ के फ़ोन – लीक...

10 मई को लॉन्च होंगे Realme 11 सीरीज़ के फ़ोन – लीक हुए कुछ मुख्य फ़ीचर

0

Realme ने घोषणा कर दी है कि अपनी नयी नंबर सीरीज़ को वो अगले महीने अपने देश यानि चीन में लॉन्च करने वाली है। Realme 11 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन आने के आसार हैं, जिनमें Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज़ को चीन में 10 मई को लॉन्च किया जायेगा और कंपनी ने खुद ये खबर अपने चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo द्वारा साझा की है।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

Realme 11 5G, Realme 11 Pro और Pro+

Realme 11 5G को हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C द्वारा प्रामाणिकता प्राप्त हुई है। इस साइट पर Realme का एक फ़ोन RMX3751 मॉडल नंबर के साथ नज़र आया है, जिसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग होगी। ये स्मार्टफोन 11V/3A आउटपुट वाले VOOC 4.0 चार्जर सपोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा जा चुका है, लेकिन रिपोर्ट में इसका मॉडल नंबर अलग है। इसमें 5000mAh की बैटरी आने की बात सामने आयी है।

इसके अलावा अन्य दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3771 और RMX3741 के साथ देखे गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, ये दोनों Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ ने नाम से लॉन्च किये जा सकते हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोनों में आपको Android 13 सॉफ्टवेयर मिलेगा।

ये पढ़ें: iQOO Neo 8 Pro बेंचमार्क स्कोर लीक, फ्लैगशिप फोनों पर भारी होगा ये नया मिड-रेंज फ़ोन

वहीँ कुछ दिन पहले Realme 11 सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards (BIS)) वेबसाइट पर भी देखे गए। इनके मॉडल नंबर RMX3771 और RMX3761 हैं।

फीचरों की बात करें तो, Realme 11 Pro में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। इसमें आपको 12GB की रैम और 1TB की मेमोरी देखने को मिल सकती है। फ़ोन में 4,780mAh की बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Vivo T2 5G Vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G : 20,000 के बजट में बेहतर कौन ?

इसके अलावा इस सीरीज़ में एक हाई-एन्ड वैरिएंट Realme 11 Pro+ भी लॉन्च होगा और इसमें भी 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसके अलावा इस फ़ोन का एक और मुख्य फीचर, इसका 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।

इन तीनों स्मार्टफोनों को कंपनी किन फीचरों के साथ पेश करती है, ये देखना दिलचस्प होगा। इसके लॉन्च होते ही, इसकी पूरी जानकारी के साथ यहीं अपडेट करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version