Realme 10 4G Vs Realme 9 4G : इस सक्सेसर में क्या अपग्रेड मिलेंगे ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में Realme 10 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन Realme 10 4G लॉन्च किया है। जल्दी ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जायेगा। ये फ़ोन इस साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च हुए Realme 9 4G का सक्सेसर है, लेकिन क्या वास्तव में एक सक्सेसर के तौर पर इसमें Realme 9 (रिव्यु) के फीचरों पर आपको अच्छा अपग्रेड मिला है ? आइये इन दोनों स्मार्टफोनों ( Realme 10 4G Vs Realme 9 4G ) की तुलना में जानते हैं, कि इस बार आये नए फ़ोन Realme 10 4G में क्या बेहतर है।

ये पढ़ें: Realme 9 4G रिव्यु: एक अच्छा किफ़ायती, लेकिन 4G फ़ोन

Realme 10 4G Vs Realme 9 4G : कौन बेहतर है ?

डिस्प्ले

Realme 10 और Realme 9 की डिस्प्ले में कोई अंतर नहीं है, यहां तक की स्क्रीन साइज़ भी एक ही है। इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। दोनों में पंच-होल कटआउट भी स्क्रीन में ऊपर बायीं तरफ ही है। दोनों स्मार्टफोनों की डिस्प्ले में 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। हालांकि यहां आपको कोई अपग्रेड नहीं मिला है, लेकिन डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है, AMOLED स्क्रीन भी है और 90Hz रिफ्रेश रेट भी, तो कोई कमी नहीं है।

चिपसेट

Realme 10 को MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, लेकिन वहीँ Realme 9 में Qualcomm का Snapdragon 680 चिपसेट मौजूद है। अब परफॉरमेंस की बात करें तो, Helio G99 एक ओक्टा कोर चिपसेट है, जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना है और इसका AnTuTu स्कोर 370650 पॉइंट्स है। वहीँ Snapdragon 680 का AnTuTu स्कोर 250053 है। तो कह सकते हैं कि चिपसेट आपको यहां थोड़ा और बेहतर मिल रहा है। साथ ही Realme 10 में 8GB तक की रैम के साथ 8GB तक वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिल रहा है, तो ज़रुरत पड़ने पर आप अपने इस फ़ोन की रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा Realme 10 4G में आपको पांच स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे, जबकि Realme 9 को केवल दो स्टोरेज मॉडलों में ही रिलीज़ किया गया था।

ये पढ़ें: Amazon Prime Video Mobile प्लान लॉन्च, मात्र 50 रूपए प्रति महीने होगी कीमत

कैमरा

कैमरा सेक्शन में ही यहां एक बड़ा अंतर है और वो ये कि Realme 9 4G में 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप था। वहीँ Realme 10 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है और यहां केवल दो ही कैमरे आपको मिलेंगे। Realme 9 में जहाँ मुख्य रियर कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड कैमरा, पोर्ट्रेट सेंसर और डेप्थ सेंसर भी मौजूद हैं, वहीँ इस नए फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ केवल एक 2MP का डेप्थ सेंसर ही दिया गया है। इस फ़ोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी नहीं है।

वहीँ सेल्फी कैमरा दोनों में 16MP रेज़ॉल्यूशन का ही है, लेकिन जहां Realme 9 में इसमें Sony IMX471 सेंसर है, वहीँ Realme 10 में सेल्फी कैमरा में OV16A1Q सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी

इन दोनों ही स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और दोनों में ही 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यहां बैटरी को लेकर कोई बदलाव नहीं है। Realme 9 के रिव्यु में हमने आपको बताया था कि फ़ोन के साथ आने वाले चार्जर से बैटरी 0 से 55% तक मात्र आधे घंटे में चार्ज हो गयी और 100% तक चार्ज होने में इसे लगभग 1 घंटे 15 मिनट का समय लगा।लगभग Realme 10 में भी ऐसी ही फ़ास्ट चार्जिंग आपको मिलेगी।

ये पढ़ें: Nothing Ear Stick TWS रिव्यु

कीमतें

Realme 10 4G पाँच स्टोरेज मॉडलों में अंतराष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च हुआ है। भारत में ये पाँचों मॉडलों में आ सकता है, जबकि Realme 9 4G के केवल दो स्टोरेज वैरिएंट भारत में उपलब्ध हैं। आये हैं। इसे आप काले और सफ़ेद रंगों में खरीद सकते हैं।

Realme 10

  • 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल – 230 USD (18,700 रूपए)
  • 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 250 USD (20,300 रूपए)
  • 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 270 USD (21,900 रूपए)
  • 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 280 USD (22,700 रूपए)
  • 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल – 300 USD (24,393 रूपए)

Realme 9

  • 6/128GB – 15,999 रूपए
  • 8/128GB – 16,999 रूपए
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

ImageRealme 9 4G रिव्यु: एक अच्छा किफ़ायती, लेकिन 4G फ़ोन

Realme 9 4G: रिव्यु समरी सम्पादक की रेटिंग: 3.8/5 डिज़ाइन डिस्प्ले कनेक्टिविटी परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ अच्छी फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले  108MP प्राइमरी कैमरा लेटेस्ट Android वर्ज़न 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग खामियां HDR सपोर्ट नहीं है अल्ट्रा-वाइड कैमरा की एवरेज परफॉरमेंस 5G कनेक्टिविटी नहीं Realme ने Realme 9 सीरीज़ में अब तक भारत में कई …

ImageRealme 10 4G रिव्यु: कीमत कम, लेकिन 5G की दौड़ में क्या सफल होगा ये 4G फ़ोन ?

Realme 10 4G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 4/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियां खामियां Realme ने भारत में 2023 में अपना पहला स्मार्टफोन जो लॉन्च किया है, वो Realme 10 है। लेकिन ये एक 4G डिवाइस है। हालांकि आप में से बहुतों को लग रहा होगा कि 5G के ज़माने में …

Image₹9,000 से कम में मिलेंगे 50MP कैमरा और दमदार बैटरी, Samsung के नए फोनों ने बढ़ाई Realme, Redmi की टेंशन

Samsung ने भारत में अपनी नई बजट स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें Galaxy A07 4G, Galaxy F07 4G और Galaxy M07 4G शामिल हैं। तीनों फोन डिज़ाइन और हार्डवेयर के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं। हालांकि इनेक रंगों के विकल्प और प्लेटफॉर्म एक्सक्लूसिविटी इनमें थोड़ा अंतर रखते हैं। सबसे अच्छी बात …

ImageSnapdragon 8 Elite Gen 5 और 200MP कैमरा, क्या realme GT 8 Pro होगा सबसे बड़ा अपग्रेड?

realme अपने अगले फ्लैगशिप realme GT 8 Pro को अक्टूबर 2025 में लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ ज़बरदस्त फीचर पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं। इन फीचरों के कारण फोन काफी चर्चा में है। दिलचस्प बात ये है कि realme इस बार कैमरा को लेकर खेल बदल …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products