Home न्यूज़ Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट हो सकती है जुलाई महीने में लांच

Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट हो सकती है जुलाई महीने में लांच

0
Best phones with Snapdragon 690 SoC

साल 2020 में अभी तक आपको एक से बढकर एक स्मार्टफोन देखने को मिले है जिसमे अब लगता है 5G स्मार्टफोन का युग शुरू होने वाला है। पिछले साल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट को लांच करने के बाद अब कंपनी श्याद एक कदम आगे बढ़ने के लिए तैयार है। ताज़ा सामने आई जानकारी के अनुसार जल्द ही आपको स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट देखने को मिल सकती है।

टिपस्टर Ice Universe के अनुसार चिपसेट आने वाली कुछ ही महीने में लांच हो सकती है। दूसरी तरफ Asus अपना अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 को 7 जुलाई को लांच करने वाली है तो अगर पुराने पैटर्न को देखे तो यहाँ पर स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट को इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

दोनों ही ROG और ROG Phone 2 उस समय मार्किट में मौजूद स्नैपड्रैगन 845 और 855 चिपसेट के हाई वरिएन्त के साथ ही लांच किये गये है।

अगर चिपसेट की स्पेसिफिकेशन को देखे तो स्नैपड्रैगन 865+ में आपको 3.09Ghz तक की क्लॉक स्पीड मिल सकती है जो SD865 से ज्यादा है। 865+ चिपसेट में शायद से 5G कनेक्टिविटी के लिए X55 मॉडेम भी इंटीग्रेटेड मिले। Asus की ये लेटेस्ट गेमिंग डिवाइस 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लांच होगा।

Asus के अलावा सैमसंग भी शायद से अपनी आगामी Galaxy Note 20 सीरीज में स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ ही Galaxy Z Flip 5G की लीक हुई स्पेसिफिकेशन के हिसाब से यहाँ भी 865+ देखने को मिल सकती है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version