Home न्यूज़ Poco F3 GT के बाद 28 जुलाई को लॉन्च होगा एक और...

Poco F3 GT के बाद 28 जुलाई को लॉन्च होगा एक और GT फ़ोन – Poco X3 GT

0

Xiaomi इस बार एक ही सप्ताह में दो GT फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। Poco F3 GT के बारे में तो आप काफी कुछ जान चुके हैं जैसे कि उसमें 120Hz डिस्प्ले, Dimensity 1200 चिपसेट, गेम ट्रिगर जैसे फ़ीचर होंगे और ये फ़ोन 23 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। लेकिन आज कंपनी ने ये घोषणा भी की है कि कंपनी अपने एक और GT फ़ोन – Poco X3 GT को 28 जुलाई को मलेशिया में लॉन्च करेगी।

Poco X3 GT को एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जायेगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के Facebook ऑफिसियल पेज पर देखी जा सकती है।

कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन स्मार्टफोन मार्किट में मौजूद ख़बरों के अनुसार ये चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 10 Pro का ही रिब्रांडेड वर्ज़न हो। अगर ऐसा होता है तो Poco X3 GT में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें MediaTek की Dimensity 1100 चिप आने के आसार हैं। फ़ोन में परफॉरमेंस को और बढ़ाने के लिए आपको UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है, लेकिन स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का विकल्प इसमें नहीं है।

अटकलें लगायी जा रही हैं कि फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आ सकता हैं जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर आएगा। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी 67W चार्जर के साथ आएगी और ये फ़ोन को 0% से 100% चार्ज करने में केवल 42 मिनटों का समय लेता है।

वहीँ इसी सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाले Poco F3 GT को भी Redmi K40 Gaming Edition का भारतीय वैरिएंट बताया जा रहा है। इन दोनों स्मार्टफोनों में भी लगभग एक जैसे फ़ीचर मौजूद हैं और इस हिसाब से देखें तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30,000 रूपए के आसपास होनी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version