Google का अगला किफायती स्मार्टफोन, Pixel 9a, बाज़ार में जल्द ही लॉन्च हो सकता है और इस समय इसके लीक भी बहुत तेज़ी से इंटरनेट पर छा रहे हैं। हाल ही में आई नयी लीक में इसकी कीमत और रिलीज़ डेट को लेकर ज़रूरी जानकारी सामने आई है। इसके अलावा इसके कलर वैरिएंट से भी पर्दा उठा है।
ये पढ़ें: Google Pixel 9 Pro रिव्यु: प्रीमियम और आकर्षक कॉम्पैक्ट फ़ोन ?
Pixel 9a की कीमत
हाल ही में आयी लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 9a यूरोप में लगभग 50,000 रुपए की कीमत पर आ सकता है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €549 (लगभग ₹49,500) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €649 (लगभग ₹58,500) होने के आसार हैं। इस लीक के अनुसार इसके 128GB वर्ज़न की कीमत Pixel 8a 128GB मॉडल जितना ही है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत थोड़ी बढ़ी हैं। हालांकि, भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस लीक के आधार पर भारत में भी ये लगभग Pixel 8a वाली कीमतों पर या उससे थोड़ी ज़्यादा कीमत पर आ सकता है।
Pixel 9a कब होगा लॉन्च
Pixel 9a की प्री-बुकिंग यूरोप में 19 मार्च से शुरू हो सकती है, जबकि इसकी बिक्री 26 मार्च 2025 से शुरू होगी।
ये पढ़ें: Google Pixel 8a रिव्यु: कम बजट में Pixel 8 से बेहतर विकल्प

Pixel 9a स्पेसिफिकेशन (संभावित)
लीक के मुताबिक, Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट, 6.3-इंच OLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट) और 8GB RAM मिल सकती है। Pixel 8a की तुलना में इसका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप अलग होगा। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। इसमें 5100mAh की बैटरी, 23W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की खबरें हैं।
ये पढ़ें: इंटरनेट स्लो चल रहा है? बदल लो ये सेटिंग्स और स्पीड मिलेगी धुआंधार
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।





























