Home टिप्स एंड ट्रिक्स कैसे पता करे Google Maps के जरिये Food Shelters और Night Shelters...

कैसे पता करे Google Maps के जरिये Food Shelters और Night Shelters की जानकारी

0

देश में ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के काफी बड़ी महामारी की तरह से दिन-ब-दिन फैलता ही जा रहा है। इसी के चलते आज प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार और समाज सेवी NGO लोगो के लिए खाने और रहने की व्यवस्था करने के अलावा हर तरीके से मदद कर रही है।

इसी क्रम में अब सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी गवर्मेंट के साथ मिलकर आसानी से लोगो को रहने या खाने की व्यवस्था को ढूंढने में मदद करने के लिए आगे आई है। तो

चलिए जानते है की आप किस तरह आप इनको इस्तेमाल कर सकते है:

तरीका 1: हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके

वोडाफोन और आईडिया के यूजर सीधे 000 800 9191 000 पर कॉल कर सकते है।

यह गूगल अस्सिस्टेंट की एक टोल हेल्पलाइन है जिसपर कॉल करके आप Food Shelters in <शहर का नाम>। अभी के लिए फ़ूड शेल्टर आपको सिर्फ अलीगढ में ही इस्तेमाल किये जा सकते है।

तरीका 2: गूगल मैप्स पर सर्च करना

इसके अलावा आप गूगल मैप्स को ओपन करके और “Food Shelter” और “Night Shelters” को आप ऊपर दी गयी बार में से आप आसानी से देख सकते है।

अभी के लिए यह सर्विस सिर्फ 31 शहरों के लिए उपलब्ध है और गूगल धीरे-धीरे इनको और शहरो तक भी बढ़ा रहा है।

सर्च करने के लिए आपको “Food Shelters” और “Night Shelters” टैब पर क्लिक या टैप करना होगा।

आप गूगल असिस्टेंट और गूगल सर्च की मदद से भी सीधे रिजल्ट को देख और जान सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version