Home न्यू लांच Oppo Reno हो गया शार्क फिन डिजाईन और स्नैपड्रैगन 855, 10x ज़ूम...

Oppo Reno हो गया शार्क फिन डिजाईन और स्नैपड्रैगन 855, 10x ज़ूम के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo ने आखिरकार अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप हों Oppo Reno सीरीज को आज इंडिया में लांच कर दिया है। Reno सीरीज में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 10x ज़ूम कैमरा, के अलावा 48MP का कैमरा सेंसर भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है इन दोनों ही फ़ोनों पर:

Oppo Reno सीरीज की कीमत

Reno सीरीज का स्टैण्डर्ड एडिशन पर्पल, पिंक, ग्रीन और ब्लैक कलर विकल्प के साथ पेश किया है जबकि 10x ज़ूम एडिशन में सिर्फ ब्लैक और ग्रीन कलर मिलते है। इसी के साथ स्टैण्डर्ड एडिशन 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि 10x ज़ूम एडिशन जून महीने के अंत तक उपलब्ध हो जायेगा।

Oppo Reno स्टैण्डर्ड एडिशन की कीमत:

  • 8GB+128GB की कीमत: 32,990 रुपए

Oppo Reno 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम एडिशन की कीमत:

  • 6GB+128GB की कीमत: 39,990 रुपए
  • 8GB+256GB की कीमत: 49,990 रुपए

Oppo Reno 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम फीचर

सामने की तरह Reno 10x एडिशन में आपको 6.6-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा LED फ़्लैश और 13MP के पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है। यहाँ पर आपको 10x हाइब्रिड ज़ूम की सुविधा भी दी गयी है। सामने की तरफ आकर्षक शार्क फिन डिजाईन के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा भी LED फ़्लैश सपोर्ट के साथ मिलती है।

अन्य फीचर में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C, Hi-Res ऑडियो, डॉल्बी आत्मोस, ट्रिपल माइक्रोफोन के साथ एंड्राइड पाई आधारित Color 6.0 OS और 4065mAh की बैटरी VOOC 3.0 के सपोर्ट के साथ मिलती है।

Oppo Reno स्टैण्डर्ड एडिशन के फीचर

सामने की तरह Reno 10x एडिशन में आपको 6.6-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 710 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा LED फ़्लैश और 5MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ दिया गया है। यहाँ पर आपको PDAF, CAF की सुविधा भी दी गयी है। सामने की तरफ आकर्षक शार्क फिन डिजाईन के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा भी LED फ़्लैश सपोर्ट के साथ मिलती है।

अन्य फीचर में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C, Hi-Res ऑडियो, डॉल्बी आत्मोस के साथ एंड्राइड पाई आधारित Color 6.0 OS और 3765mAh की बैटरी VOOC 3.0 के सपोर्ट के साथ मिलती है।

Oppo Reno स्टैण्डर्ड और 10x ज़ूम एडिशन के स्पेसिफिकेशन

डिवाइस Oppo Reno Standard Oppo Reno 10x Zoom
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई आधारित Color OS 6.0 एंड्राइड 9.0 पाई आधारित ColorOS 6.0
डिस्प्ले 6.4-इंच AMOLED (2340 × 1080) Full HD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.4-इंच AMOLED (2340 × 1080) Full HD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
अनलॉक सिस्टम इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिकल) इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिकल)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB/8GB 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB 128GB/256GB
रियर कैमरा 48MP (f/1.7) + 5MP (f/2.4) 48MP (f/1.7) + 13MP (f/3.0) टेलीफ़ोटो लेंस (10x zoom) + 8MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0) 16MP (f/2.0)
बैटरी 3765mAh, VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4065mAh, VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत 32,990 रुपए 39,990 रुपए / 49,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version