OPPO Reno 11 Pro भारत में 11 जनवरी को लॉन्च होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही फ़ोन की अनबॉक्सिंग वीडियो लीक हो गयी है। इस वीडियो में फ़ोन का पूरा डिज़ाइन, डिस्प्ले और उसका ColorOS इंटरफ़ेस साफ़ देखा जा सकता है। Oppo Reno 11 Pro, Reno 10 Pro का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने जुलाई 2023 में लॉन्च किया था। इस बार कंपनी मात्र 6 महीने में इसका सक्सेसर लायी है। Reno 11 Pro के इस वीडियो को एक प्रचलित टिपस्टर सुधांशु अम्बोर ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।
OPPO Reno 11 Pro अनबॉक्सिंग वीडियो
टिपस्टर सुधांशु अम्भोर ने OPPO Reno 11 Pro का जो वीडियो अपने X अकाउंट द्वारा साझा किया है, उसमें फ़ोन को सफ़ेद रंग में देखा जा सकता है, जिस पर एक टेक्सचर भी नज़र आ रहा है। जब आप फ़ोन को अलग अलग से देखेंगे, तो इसमें एक चमक भी नज़र आती है। मार्बल फिनिश के साथ नज़र आने वाले इस फ़ोन में सिल्वर कलर का कैमरा मॉड्यूल भी है, जिसमें तीन रियर कैमरा नज़र आ रहे हैं।
वहीँ जब इस फ़ोन को आगे की तरफ से वीडियो में दिखाया गया है, तो इसमें ColorOS ऐप ड्रॉअर, कुछ ऐप्स, सेटिंग्स इत्यादि दिखाए गए हैं। इसका इंटरफ़ेस भी Reno 10 Pro जैसा ही है। फ़ोन का मॉडल नंबर CPH2607 है। इसमें 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज और 4GB वर्चुअल रैम सामने आयी है। इसके अलावा About फ़ोन के सेक्शन में इसके रियर कैमरा (50MP+32MP+8MP) और फ्रंट कैमरा (32MP) की जानकारी भी मिलती है। साथ ही इस फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर होने की बात सामने आयी है। ColorOS 14 पर चलने वाले इस फ़ोन में बैटरी भी 4600mAh की हो सकती है।

OPPO Reno 11 Pro अनबॉक्सिंग वीडियो में ये सभी स्पेसिफिकेशन सामने आये, लेकिन इसके अलावा इस फ़ोन के अन्य फ़ीचर भी लीक हो चुके हैं। इसमें 6.74-इंच की OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 1600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आ सकती है। इसके अलावा Android 14 के साथ आने वाले इस हैंडसेट में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के आसार। साथ ही सफ़ेद के अलावा ये फ़ोन ग्रे रंग के वैरिएंट में भी भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।