Home अफवाहे/लीक्स लीक हुई OPPO Find X6 की लाइव तस्वीरें: कैसा होगा फोन का...

लीक हुई OPPO Find X6 की लाइव तस्वीरें: कैसा होगा फोन का लुक? जानिए यहाँ

0

OPPO Find X6 सीरीज़ के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हम फरवरी या मार्च 2023 में चीन और कुछ अन्य देशों में OPPO Find X6 सीरीज़ के लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं। सीरीज़ के तहत कंपनी दो प्रीमियम फ्लैगशिप फोन को लॉन्च सकती है। यह OPPO Find X6 और OPPO Find X6 Pro फोन हो सकते हैं। आगामी OPPO फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ प्रमुख विवरण पिछले दिनों लीक हुए थे और अब OPPO Find X6 की लाइव इमेज के माध्यम से एक नया लीक हमारे सामने आया है।

यह भी पढ़े :-iQOO 11 Vs OnePlus 11 : दोनों Snapdragon 8 Gen 2 में कौन सा बेहतर ?

OPPO Find X6 लाइव इमेज लीक

लाइव इमेज के मुताबिक, OPPO Find X6 5G फ़ोन की डिज़ाइन में उसके प्रेडिसेसर मॉडल की तुलना में थोड़े बहुत बदलाव किये गए हैं। फोन में हमें कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है।

लाइव इमेज से हमें पता चला है कि फोन के बैक पैनल पर एक बड़ी आयताकार (rectangular) का कैमरा आइलैंड है। यह इतना बड़ा है कि सपाट सतह पर रखने पर फोन को झुका हुआ देखा जा सकता है। ऐसा फोन के अंदर पैक किए गए कुछ प्रीमियम हार्डवेयर के कारण हो सकता है। Find X6 5G स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की अफवाह है। इसी सेंसर का इस्तेमाल OnePlus 11, Reno 9 Pro+ 5G और कुछ अन्य स्मार्टफोन्स में किया गया है। लीक खबर के अनुसार फ़ोन का मेन कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करता है।

OPPO Find X6 स्पेसिफिकेशन (संभावित)

OPPO Find X6 फोन में 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। यह नवीनतम स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 के साथ लॉन्च होगा। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के होने की संभावना है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी फोन को 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। फोन में 5000mAh की बैटरी, 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने की सम्भावना है। फोन का वजन भी करीब 207 ग्राम बताया जा रहा है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही फ़ोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिलने की सम्भावना है, यह लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा।

यह भी पढ़े :- 16,499 रुपये की शुरुआती कीमतों पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy A14 5G फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमतें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version