भारत में Snapdragon 8 Gen 2 के साथ iQOO 11 लॉन्च हुआ है और हाल ही में OnePlus 11 भी इसी चिपसेट के साथ आया है। आइये जानते हैं इनमें से आपके लिए कौन-सा बेहतर है।  

iQOO 11 Vs OnePlus 11

डिस्प्ले 

iQOO 11 और OnePlus 11 में 6.7-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हैं। लेकिन iQOO 11 में LTPO 4.0 पैनल है, जबकि OnePlus में LTPO 3.0 पैनल है। 

चिपसेट  

iQOO 11 और OnePlus 11 दोनों में आपको Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 16GB तक की LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज सी गयी है। 

कैमरा 

 iQOO 11 – 50MP Samsung GN5 सेंसर,  8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 13MP 2x टेलीफ़ोटो लेंस ( V2 इमेजिंग चिप) OnePlus 11 -  50MP IMX890 सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड IMX581 सेंसर, 32MP टेलीफ़ोटों लेंस ।

फ्रंट कैमरा 

 iQOO 11 और OnePlus 11 दोनों में आपको 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। 

बैटरी  

 OnePlus 11में 5000mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग है। वहीँ iQOO 11 में 5000mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। 

कीमतें 

OnePlus 11 चीन में लगभग 48,095 की शुरूआती कीमत पर आया है। iQOO 11 भारत में 3 वैरिएंट में उपलब्ध है - 8+256 - 59,999 16+256 - Rs. 64,999