Home न्यूज़ 16 जनवरी को भारत आ रहा है Oppo A78 5G स्मार्टफोन, कंपनी...

16 जनवरी को भारत आ रहा है Oppo A78 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कन्फर्म

0

अभी हाल ही में Oppo ने अपने स्मार्टफोन, Oppo A78 5G का मलेशियाई बाजार में अनावरण किया था। अब, कंपनी Oppo A78 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि, Oppo A78 5G स्मार्टफोन, 16 जनवरी 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी ने जिन फीचर्स के साथ फोन को मलेशियाई बाज़ारों में लॉन्च किया था, कंपनी उन्हीं फीचर्स के साथ मोबाइलफोन को भारत में भी पेश करेगी।

यह भी पढ़े:- ई-कचरे को कम करने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला: डिजिटल टीवी रिसीवर, यूएसबी टाइप-सी केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का मानकीकरण हुआ निर्धारित

फ़ोन का टीज़र इस बात की पुष्टि करता है कि, Oppo A78 5G में डुअल-कैमरा सेटअप और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन के बैक पैनल में मैट फिनिश है और कैमरा आइलैंड से नीचे की ओर एक ग्लॉसी स्ट्रिप देखी जा सकती है। स्मार्टफोन, 5,000mAh की बैटरी से पैक होगा। यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 8GB की एक्सटेंडेड रैम दी जाएगी। फ़ोन के लॉन्च में अब कुछ दिन ही बाकी हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके बारे में कुछ और जानकारी की पुष्टि करेगी।

Oppo A78 5G स्पेसिफिकेशन

Oppo A78 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह एचडीप्लस रेज़ॉल्यूशन के साथ आता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फ़ोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फ़ोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।

फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें मेन लेंस 50MP का है और साथ में 2MP का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ में कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा स्मार्टफोन की साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, यूएसबी टाइप सी पोर्ट के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटेड रसिस्टेंस दिया गया है। 

Oppo A78 5G कीमत

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Oppo A78 5G के बेस मॉडल की कीमत भारत में 19,000 ( $ 238) रूपए होगी। फ़ोन ब्लैक और पर्पल दो कलर वेरिएंट में आ सकता है।

यह भी पढ़े :- भारत में शुरू हुई Galaxy S23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग, मिलेंगे धमाकेदार ऑफर जानिए यहाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version