Home अफवाहे/लीक्स Oppo A3s हो सकता है “सुपर फुल स्क्रीन पैनल” के साथ जल्द...

Oppo A3s हो सकता है “सुपर फुल स्क्रीन पैनल” के साथ जल्द ही इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

इस साल की शुरुआत में Oppo ने अपना बजट स्मार्टफोन A3 को नौच डिस्प्ले के साथ चीन में लांच किया था। उसी के तुरंत बाद से ही उम्मीद लगाई जा रही थी की कंपनी एक और बजट स्मार्टफोन को पेश करेगी जिसमे आपको थोडा और बेहतर स्पेसिफिकेशन प्रदान किये जायेंगे।

ताज़ा सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार Oppo जल्द ही अपनी नयी डिवाइस A3s को इंडिया में लांच करने की तैयारी कर रही है जिसमे आपकोे किफायती कीमत में नौच-डिस्प्ले दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Nokia X5 हो सकता है Helio P60 के साथ 11 जुलाई को लांच, टीज़र हुआ जारी

Oppo A3s के फीचर

इन्टरनेट पर हाल ही में Oppo की आगामी डिवाइस से जुडी स्पेसिफिकेशन लीक हुई थी जिनके अनुसार डिवाइस में आपको 6.2-इंच की HD+ रेज़ोलुशन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली नौच युक्त डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ-साथ 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है।

OPPO A3s

यह भी पढ़िए: Honor Note 10 होगा जल्द ही AI आधारित कैमरा सेटअप के साथ लांच

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 13MP + 2MP का क्रमशः f/2.2 aur f/2.2 अपर्चर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी लेने के लिए सामने की तरफ 8MP का AI-ब्यूटी मोड की सुविधा वाला फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक हो सकता है। इसके अलावा फोन में 4,230mAh की बैटरी हो सकती है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित Color OS पर रन करती हुई मिल सकती है।

Oppo A3s की कीमत और उपलब्धता

अभी इस डिवाइस के इंडिया में लांच होने की डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हम उम्मीद करते है की यह डिवाइस लगभग 10,990 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ रेड और पर्पल रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Oppo A3s से जुडी जानकारी और नए अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ !!!

Oppo A3s के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo A3s
डिस्प्ले 6.2-इंच (19:9) HD+ फुल व्यू, नौच डिस्प्ले, (1520×720)
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450
रैम 2GB/3GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB, माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरेओ आधारित Color OS 5.1
सेल्फी कैमरा 8MP, f/2.2 अपर्चर लेंस, AI ब्यूटी फीचर 2.0
रियर कैमरा 13MP+2MP, LED फ़्लैश,
बैटरी 4,230mAh
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो USB टाइप C और 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत 10,990 रुपए से शुरू

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version