Home न्यू लांच Oppo A3 की हुई घोषणा; 16MP कैमरा और 19:9 रेश्यो डिस्प्ले होगी...

Oppo A3 की हुई घोषणा; 16MP कैमरा और 19:9 रेश्यो डिस्प्ले होगी खासियत

0

Oppo इलेक्ट्रॉनिक ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A3 की घोषणा कर दी है। घोषणा होने पर किसी को कोई ख़ास हैरानी नहीं हुई क्योकि A3 काफी दिनी से चर्चा में था तथा इसकी काफी स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुकी है। Oppo A3 की स्पेसिफिकेशन काफी हद तक Oppo F7 के समान है। (Read in English)

Oppo A3 के फीचर

Oppo F7 की तरह, Oppo A3 में आपको 6.2-इंच की 19:9 रेश्यो की डिस्प्ले दी जा सकती है। यह Notch-युक्त FHD+ रेसोलुशन वाली डिस्प्ले स्क्रीन होगी। Oppo ने यहाँ पर प्रोसेसर के रूप में फिर से 12nm MediaTek Helio P60 चिपसेट के साथ ARM Mali-G72 MP3 GPU का उपयोग किया है जो प्रोसेसर कोर के प्रदर्शन को और बेहतर बनाता है।

चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी दी गयी है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है। यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन दोनों स्लॉट्स में 4G नेटवर्क के साथ ड्यूल-VoLTE को भी सपोर्ट करता है। यह फ़ोन आपको एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित ColorOS 5.0 पर रन करता हुआ मिलेगा।

यह भी पढ़िए: Huawei P20 Pro हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo F7 और A3 में जो मुख्य अंतर है वो है इसका कैमरा सेटअप। Oppo A3 में सेल्फी कैमरे के रूप में सिर्फ 8MP का कैमरा दिया गया है जबकि Oppo F7 में 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया था। रियर साइड में समान रूप से 16MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने यहाँ पर 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा को शामिल किया है लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह यहाँ सिर्फ फेस अनलॉक फीचर ही दिया गया है।

Oppo A3 7.8mm मोटाई और 159 ग्राम वजन वाला स्मार्टफोन है। फोन को 3400mAh की बैटरी से संचारित किया गया है। कनेक्टिविटी के विकल्प के रूप में, 4G नेटवर्क के साथ-साथ Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2 और GPS की सुविधा भी शामिल की गयी है। यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक, स्लिवर, और गोल्ड कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा।

Oppo A3 की कीमत और उपलब्धता

Oppo A3 की कीमत इसके बेस वरिएन्त के लिए 2099 युआन रखी गयी है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 21,700 रुपए होती है। लेकिन अभी ये डिवाइस एक सीमित समय के लिए सिर्फ 1999 युआन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Oppo ने अभी इस डिवाइस को भारत में लांच करने से जुडी कोई जानकारी नहीं दी है।

OPPO A3 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo A3
डिस्प्ले 6.2-इच FHD+ (2160 x 1080), 19:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर MediaTek Helio P60
रैम 4GB/6GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB/128GB 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित ColorOS 5.0
प्राथमिक कैमरा 16MP, f/2.0 अपर्चर लेंस, ड्यूल-टोन LED फ़्लैश, 4K विडियो
सेकेंडरी कैमरा 8MP, AI-युक्त सेल्फी
बैटरी 3,400mAh
माप 7.8mm पतला
अन्य 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, फेस अनलॉक
प्राइस  लगभग 21,990

Asus Zenfone Max Pro M1 FAQ; आपके सभी सवालो के जवाब

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version