OnePlus ने भारत में नया OnePlus Open Apex Edition लॉन्च कर दिया है। फ़ोन की कीमत 1,49,999 रुपए है और इसे नए और प्रीमियम कलर Crimson Shadow (मरून) में बाज़ार में उतारा गया है। ये फ़ोन कुछ समय पहले भारत में आये OnePlus के फोल्डेबल फ़ोन OnePlus Open का ही एक हाई – एन्ड वर्ज़न है, जिसका रंग और इसमें मिलने वाली अतिरिक्त सिक्योरिटी इसकी ख़ासियत हैं।
ये पढ़ें : OnePlus Nord 4 रिव्यु: एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन ?
OnePlus Open Apex Edition की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Open Apex Edition में केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध है, जिसमें 16GB की LPDDR5X की रैम और 1TB की UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। 1,49,999 रुपए की कीमत पर आप इस फ़ोन को OnePlus.in और Amazon.in से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वहीँ OnePlus Experience Stores और अन्य ऑफलाइन रिटेलरों पर भी ये फ़ोन 10 अगस्त से उपलब्ध होगा।
इस फोल्डेबल फ़ोन को ऑनलाइन खरीदने पर ICICI कार्ड के साथ, आपको पूरे 20,000 रुपए की छूट मिलेगी। साथ ही कई बैंकों के कार्ड द्वारा आप इस पर नो – कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं। वही ऑफलाइन बाज़ार से Paper Finance के द्वारा इस पर 24 महीने तक का नो – कॉस्ट ईएमआई ऑफर है और कोई डिवाइस एक्सचेंज करने पर भी 8,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। Jio पोस्टपेड यूज़र्स भी इस फ़ोन की खरीद पर रिचार्ज में 2,250 रुपए का लाभ उठा सकते हैं।
ये पढ़ें : भारत में उपलब्ध बेस्ट फोल्डेबल फ़ोन
OnePlus Open के मुकाबले Apex Edition में क्या ख़ास है ?
- OnePlus Open के काले रंग के वैरिएंट की ही तरह, फ़ोन में वीगन लैदर बैक मिलेगा।
- इसका डिज़ाइन Hasselblad 503CW 60 Years Victor Red Edition से प्रेरणा लेकर बनाया गया है, जिसमें वीगन लेदर बैक के साथ डायमंड जैसी पैटर्न नज़र आता है।
- फ़ोन में अलर्ट स्लाइडर पर वाइब्रेंट ऑरेंज (नारंगी) रंग है, साथ ही इस स्लाइडर से आप फ़ोन में VIP मोड को ऑन कर सकते हैं।
OnePlus Open Apex Edition में मिलेगी अलग से सुरक्षित स्टोरेज और VIP मोड
Apex Edition की ख़ासियत उसमें मिलने वाला “VIP” मोड है। इस फ़ोन के लिए दोबारा डिज़ाइन किए गए अलर्ट स्लाइडर के साथ आप फ़ोन में VIP mode को ऑन कर सकते हैं। इस मोड के एक्टिव होते ही फ़ोन के सभी कैमरे और माइक्रोफोन डिसएबल को जायेंगे, जिसके बाद फ़ोन की कोई भी आप आपकी बातें गलती से भी नहीं सुन सकती। आपने देखा होगा कि लगभग सभी ऐप्स सेटअप करते समय कैमरा और माइक्रोफोन को एक्सेस करने की परमिशन मांगती हैं और हम उन्हें दे भी देते हैं, ऐसे में VIP मोड एक अच्छा सिक्योरिटी फ़ीचर हो सकता है।
इसके अलावा इस फ़ोन में एक अलग और स्वतंत्र चिप भी है, जिसके साथ आपको फ़ोन की स्टोरेज से अलग थोड़ी और स्टोरेज मिलती है, जिसे कोई सॉफ्टवेयर रीड नहीं कर सकता। ऐसे में ये स्टोरेज कभी फ़ोन हैक हो जाने पर भी सुरक्षित रहेगी। इसमें आप अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट , निजी जानकारी , इत्यादि सुरक्षित रख सकते हैं। इन दोनों फ़ीचरों के साथ इस फ़ोन में गोपनीयता और सुरक्षा का ध्यान रखने की सबसे ज़्यादा कोशिश की गयी है।
इसके अलावा Apex Edition के बाकी सभी फीचर OnePlus Open के समान ही हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।