Home न्यू लांच 20,000 रूपए से भी कम में लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 3...

20,000 रूपए से भी कम में लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 3 Lite, क्या इन फीचरों के साथ खरीदेंगे आप ?

0

OnePlus ने हाल ही में भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च किया है। कंपनी का CE सीरीज़ में ये नया स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, 108MP कैमरा जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। आइये आपको बताते हैं कि भारत में ये स्मार्टफोन और किन फीचरों के साथ आया है और कब उपलब्ध होगा।

ये पढ़ें: Vivo T2 सीरीज़ का भारत में लॉन्च कन्फर्म, इस किफ़ायती सीरीज़ में मिलेंगे ये फ़ीचर

कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G दो हरे (Pastel Lime) और काले (Chromatic Gray) रंगों में उपलब्ध होगा। इसका हल्का हरा यानि Pastel Lime काफी अलग और अच्छा है। कंपनी के अनुसार ये काफी आकर्षक है और प्राकृतिक पौधे जैसे रंग में नज़र आता है।

फ़ोन को दो स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है। ये 11 अप्रैल से Amazon और OnePlus India वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

  • 8GB + 128GB – 19,999 रूपए।
  • 8GB + 256GB – 21,999 रूपए।
  • ICICI बैंक कार्डों द्वारा खरीदने पर 1,000 रूपए का कैशबैक, ये ऑफर 11 से 17 अप्रैल तक ही उपलब्ध है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.72-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एनीमेशन तो स्मूथ मिलता है, लेकिन कंपनी ने यहां LCD पैनल का प्रयोग किया है। सामने इस स्क्रीन के अलावा आपको ऊपर बीच में पंच-होल कैमरा भी मिलता है, जो 16MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। हार्डवेयर की बात करें तो, फ़ोन में पिछले साल का Snapdragon 695 चिपसेट है। ये एक 5G प्रोसेसर है, जो आपको किफ़ायती दरों पर उपलब्ध फ़ोन जैसे Realme 10 Pro, iQOO Z6 5G, और Vivo T1 5G में मिलेगा।

इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फ़ोन में सॉफ्टवेयर में Android 13 के साथ OxygenOS 13.1 है। साथ ही कम्पनी ने 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी किया है।

ये पढ़ें: Realme GT Neo 5 SE लॉन्च: ये हैं फ़ोन के 5 ख़ास फ़ीचर

इस किफ़ायती स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 108 MP का है। इसके अलावा 2MP के दो कैमरे, डेप्थ और मैक्रो सेंसर के तौर पर दिए हैं। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है और साथ में आपको 67W का SUPERVOOC चार्जर बॉक्स के साथ मिलेगा। कंपनी की मानें तो, इस चार्जर के साथ फ़ोन की बैटरी मात्र 30 मिनटों में 80% तक चार्ज हो जाती है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, और स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version