Home अफवाहे/लीक्स OnePlus 9T 108MP Hasselblad कैमरों के साथ Q3 2021 होने जा रहा...

OnePlus 9T 108MP Hasselblad कैमरों के साथ Q3 2021 होने जा रहा है लॉन्च

0

OnePlus जल्दी ही अपनी OnePlus 9 सीरीज़ में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में आयी एक नयी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले कुछ हफ़्तों में ही OnePlus 9T को लॉन्च कर सकती है। साथ ही सामने आयी इस टिप के अनुसार इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल Hasselblad का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और Oppo का ColorOS आएगा। इसके अलावा फ़ोन के अन्य फ़ीचर को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं, जिनके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं।

फिलहाल जिन अफवाहों से बाज़ार गर्म हैं उनके अनुसार, OnePlus 9T में 6.55 इंच की फुल एचडी+ LTPO अमोलेड डिस्प्ले आ सकती है। और डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट है। फ़ोन में पंच-होल डिज़ाइन सम्भावना है और इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

OnePlus 9T में 108 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा आ सकता है, इसके अलावा बाकी के तीन कैमरों को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। लेकिन इतना कहा जा रहा है कि इनमें अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, मैक्रो सेंसर और मोनोक्रोम लेंस शामिल हो सकते हैं। ये क्वाड रियर कैमरा हसेलब्लैड (Hasselblad) द्वारा इस स्मार्टफोन में दिए जायेंगे। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ पंच-होल फ्रंट कैमरा आने की खबर है।

इस स्मार्टफोन में फ्लैग्शिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 आ सकता है और साथ में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज होगी। लेकिन इसमें कितने स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे, ये फिलहाल कहना मुश्किल है। जैसे कि कंपनी घोषणा भी कर चुकी है कि Oppo का colorOS और OnePlus का OxygenOS मर्ज किये जा रहे हैं, तो कहा जा रहा है कि OnePlus 9T में भी एंड्राइड 11 पर आधारित ColorOS 11 स्किन होगी। और इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

अब अगर कीमत की बात करें तो, भारत में इसकी कीमत लगभग 45,000 रूपए से शुरू होनी चाहिए। हालांकि वास्तविक कीमत और उपलब्धता जानने के लिए लॉन्च का इंतज़ार करना होगा। ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version