Home न्यूज़ OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्नैपड्रैगन 865 और पंच होल डिस्प्ले...

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्नैपड्रैगन 865 और पंच होल डिस्प्ले के साथ हुए लांच

0

आज कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट के तहत अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 को लांच कर दिया है। सीरीज के बारे में पहले से ही काफी जानकारी लीक होने के साथ ही लांच से कुछ समय पहले प्राइस भी लीक हो गया था। तो काफी कुछ जानने के बावजूद एक बार फिर से नज़र डालते है दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर:

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने यूरोप में डिवाइस को प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध कराया हुआ है। 8 सीरीज अमेरिका और एशिया में भी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

OnePlus ने लांच इवेंट में काफी आकर्षक केस/कवर को भी पेश किया है तो चलिए फ़ोनों के प्राइस पर नज़र डालते है:

  • OnePlus 8 Pro : 8GB + 128GB – Glacial Green – $899 (लगभग Rs. 68,200)
  • OnePlus 8 Pro : 12GB + 256GB -Ultramarine Blue/ Onyx Black – $999 (लगभग Rs. 75,890)
  • OnePlus 8 : 8GB + 128GB – Glacial Green – $699 (लगभग Rs. 53,095)
  • OnePlus 8 : – 12GB + 256GB – Interstellar Glow – $799 (लगभग Rs. 60,690)

OnePlus 8 Pro के फीचर

OnePlus 8 Pro में आपको मैट-फ्रॉस्टेड कर्व ग्लास बैक-पैनल के साथ OnePlus 6 में दी गयी सिल्की वाइट फील को भी वापस से शामिल किया है। फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ पेश किया गया है।

6.7-इंच की QHD डिस्प्ले 10-बिट कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट के आलवा आपको DisplyMate की A+ रेटिंग के साथ आती है। OnePlus ने यहाँ पर नेचुरल कलर या आई कलर पर काफी ध्यान दिया है। इसके साथ ही कंटेंट को 120Hz पर देखने के लिए फोन में डेडिकेटेड MEMC चिप का इस्तेमाल किया गया है।

जैसा की ऊपर इमेज में बताया गया है फोन में पीछे की तरफ आपको क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। प्राइमरी सेंसर के तौर पर इसमें 48MP Sony IMX689 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 3x हाइब्रिड ज़ूम का सपोर्ट भी दिया है जबकि ऑप्टिकल ज़ूम के बारे में कोई जानकरी नहीं दी गयी है। कैमरा एप्लीकेशन में आपको ऑडियो ज़ूम और 3-HDR (बेहतर डायनामिक रेंज) का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज का सपोर्ट दिया है। इस बार कंपनी ने फोन के साथ 100GB गूगल क्लाउड स्टोरेज का भी सपोर्ट पेश किया है।

OnePlus 8 सीरीज में काफी बेहतर ऑप्टिमाइजेशन के साथ अलेक्सा और गूगल लाइव कैप्शन का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ पर 5G, WiFi 6 जैसे लेटेस्ट ऑप्शन और बेहतर हैप्टिक मोटर मिलती है।

बैटरी बैकअप की बात करे तो फोन में आपको 4510mAh की बड़ी बैटरी 30W वार्प चार्जिंग सपोर्ट के अलावा इस बात वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचर के साथ दी गयी है।

OnePlus 8: सीरीज का कॉम्पैक्ट मॉडल

यह साफ़ तौर पर 8 Pro का एक कॉम्पैक्ट मॉडल है। फोन का वजन सिर्फ 180 ग्राम के साथ मोटाई 8mm मिलती है। 6.5-इंच की डिस्प्ले प्रो मॉडल जैसी ही लगती है लेकिन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ यह प्रो मॉडल की तुलना में काफी कॉम्पैक्ट और पकड़ने में आसान नज़र आता है।

परफॉरमेंस के मामले में दोनों ही फोन काफी अलग है। एक जैसी चिपसेट के अलावा प्रो मॉडल में आपको बेहतर बैटरी, एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर, वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ IP रेटिंग भी देखने को मिलती है।

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 8 Pro OnePlus 8
डिस्प्ले 6.78-inch, AMOLED 1440 x 3120 pixels, HDR 10+

120HzGorilla Glass 6

6.55-inch, AMOLED 1080 x 2400 pixels, HDR 10+

90HzGorilla Glass 6

चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 स्नैपड्रैगन 865
रैम 8GB/12GB 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB 128GB/256GB
रियर कैमरा 48 MP, f/1.8, PDAF, Laser AF, OIS
48 MP, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड
8 MP, f/2.4 3X हाइब्रिड ज़ूम, OIS
5MP डेप्थ सेंसर
48MP, PDAF, Laser AF, OIS
8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
2MP मैक्रो लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP 16MP
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित OxygenOS 10.0 एंड्राइड 10 आधारित OxygenOS 10.0
बैटरी 4510mAh
30W वार्प चार्जिंग
30W वायरलेस चार्जिंग
4300mAh
30W वार्प चार्जिंग
कलर Glacial Green, Ultramarine Blue, Onyx Black Glacial Green, Onyx Black, Interstellar Glow
माप और वजन 165.3 x 74.4 x 8.5 mm; 199 ग्राम 160.2 x 72.9 x 8 mm; 180 ग्राम

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version