Home न्यूज़ OnePlus 7 और 7 Pro होंगे 14 मई को लांच: स्नैपड्रैगन 855,...

OnePlus 7 और 7 Pro होंगे 14 मई को लांच: स्नैपड्रैगन 855, 90Hz 2K डिस्प्ले के साथ होगा बहुत कुछ खास

0

OnePlus India ने आज अपनी फ्लैगशिप डिवाइस की लांच डेट 14 मई तय कर दी है। इस साल कंपनी 2 नए फोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को लांच करेगी जिसमे OnePlus 7 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन फ्लैगशिप ग्रेड की होगी। फोन के टीज़र को देखने पर कुछ खास तो पता नहीं चलता लेकिन नौच-फ्री डिस्प्ले के संकेत जरुर मिलते है।

OnePlus के को-फाउंडर Pete Lau ने पहले भी न्यू स्क्रीन टेक्नोलॉजी के बारे में बात की थी जिसका इस्तेमाल कंपनी नए “प्रो” वरिएन्त में किया जायेगा। इसके साथ 2K पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले इसको और भी खास बनाती है।

यह भी पढ़िए: Lenovo Z6 Pro हो गया स्नैपड्रैगन 855, 12GB रैम और 4 रियर कैमरे के साथ लांच

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के फीचर

7 Pro वरिएन्त के साथ OnePlus सीधे तौर पर Samsung और Huawei को टक्कर देगा तो स्क्रीन एक ऐसा आइटम है जिसपर काम करके OnePlus बेहतर साबित हो सकता है।

अभी के लिए, OnePlus ने  आधिकारिक रूप से यह साफ़ किया है की डिवाइस में आपको 2K डिस्प्ले बेहतर रिफ्रेश-रेट के साथ मिलेगी। Pete Lau ने यह भी दावा किया है प्रो-मॉडल में दी गयी स्क्रीन अन्य फ्लैगशिप डिस्प्ले से लगभग तिगुना कीमत की होगी।

CAD रेंडर के मुताबिक, पिछले काफी दिनों से डिवाइस से जुड़े काफी लीक्स सामने आई है तो काफी हद तक डिजाईन के बारे में पता चल ही गया है।

यहाँ पर पॉप-अप सेल्फ़ी कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा और स्टीरियो स्पीकर भी दिए जा सकते है। इसके अलावा उम्मीद यह भी है प्रो मॉडल में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है।

OnePlus 7 के स्पेसिफिकेशन (लीक)

मॉडल OnePlus 7 Pro OnePlus 7
डिस्प्ले 6.7″ 3120x1440p – 19.5:9 – 90Hzकर्व-साइड एज 6.4″ 2340×1080p (19.5:9)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 स्नैपड्रैगन 855
रैम 8GB/12GB 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB 128GB/256GB
रियर कैमरा
  • 48MP F1.6 OIS+EIS,
  • 8MP 3x ज़ूम F2.4
  • 16MP 117° F2.2
  • 48MP F1.7 OIS+EIS,
  • 5MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP, F2.0 16MP, F2.0
बैटरी 4000mAh, 30W वार्प चार्ज 3700mAh, 20W वार्प चार्ज
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Oxygen OS एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Oxygen OS
फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिस्प्ले इन-डिस्प्ले
अन्य UFS 3.0, 5G, स्टीरियो स्पीकर UFS 3.0
कीमत अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version