Home न्यूज़ OnePlus 6 को नए अपडेट में मिला पोर्ट्रेट मोड और बैटरी परसेंटेज...

OnePlus 6 को नए अपडेट में मिला पोर्ट्रेट मोड और बैटरी परसेंटेज फीचर; OxygenOS 5.1.6 हुआ रोल-आउट

0

OnePlus 6 के यूजर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है OnePLus 6 में मिले नए Oxygen 5.1.6 अपडेट के तहत आपको फ्रंट कैमरे में पोर्ट्रेट मोड की सुविधा दी गयी है। इसके अलावा यहाँ पर आपको स्टेटस बार में बैटरी परसेंटेज तथा नेटवर्क के लिए ड्यूल 4G का विकल्प भी शामिल कर दिया गया है।

OnePlus 6 OxygenOS 5.1.6 में दिए नए फीचर:

  • सिम और नेटवर्क सेटिंग में ड्यूल-4G नेटवर्क विकल्प
  • बैटरी परसेंटेज दिखना, बेहतर पॉवर की खपत
  • Idea VoLTE की भी सुविधा

  यह भी पढ़िए: BlackBerry Key2 हुआ QWERTY Keypad और ड्यूल कैमरे के साथ लांच

OnePlus 6 OxygenOS 5.1.6 के फीचर

OnePlus 6 में मिले OTA Oxygen 5.1.6 अपडेट का साइज़ 223MB का है तथा सिक्यूरिटी पैच मई 2018 के साथ दिया गया है। यह अपडेट धीरे धीरे सभी यूजर के लिए उपलब्ध हो जायेगा। तो चलिए नज़र डालते है इस नए अपडेट पर:

 

यह भी पढ़िए: Redmi Y2 बनाम Realme 1; कौन है भरोसेमंद और ज्यादा किफायती मोबाइल फोन

Oxygen OS 5.1.6 में Idea VoLTE सपोर्ट नेटवर्क से सम्बंधित परेशानी को दूर करने के साथ-साथ ड्यूल-सिम कार्ड से जुडी परेशानी को भी दूर कर दिया है। फ्रंट कैमरे में दिए पोर्ट्रेट मोड के अलावा यहाँ पर रियर कैमरे के लिए ‘लाइट बोकेह मोड’ फीचर को भी जोड़ा गया है।

अन्य नए जोड़े गये फीचर में, ऑप्टीमाइज़्ड कॉल क्लैरिटी, DND मोड, सिम और नेटवर्क सेटिंग में ड्यूल-4G विकल्प, रिंगटोन की आवाज को तेज़ करना और साउंड क्वालिटी को बेहतर करना आदि को शामिल किया गया है। इसके अलावा आपको अब ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से ऑटोमेटिकली इन्कोमिंग कॉल्स की आंसर करने की सुविधा भी दी गयी है।

OnePlus अभी हाल ही में सिक्यूरिटी में कुछ समस्या के कारण चर्चा में आया था। Edge Security के रिसर्चर द्वारा यह देखा गया था जिसके अनुसार बूट-लोडर पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है और कोई हैकर आपके फोन को फिजिकल एक्सेस करके द्वारा मैलवेयर को फोन में डाल सकता है। यह परेशानी भी अगले नए अपडेट में हल हो जाएगी।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन और कीमत

हाल ही में लांच हुए OnePlus 6 में आपको 6.28-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8GB तक की रैम, 128GB तक की स्टोरेज, 3300mAh की बैटरी, 16MP+20MP का ड्यूल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। इंडिया में ओइस डिवाइस की सुरुआती कीमत 34,999 रुपए तय की गयी है जो आपको Amazon.in, OnePlus स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर मिल सकता है।

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version