Home अफवाहे/लीक्स OnePlus 6 रेंडर से हुआ पुरे डिजाईन का खुलासा; 8GB रैम और...

OnePlus 6 रेंडर से हुआ पुरे डिजाईन का खुलासा; 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 845 से होगा युक्त

0

OnePlus 6 से सम्बंधित एक और लीक सामने आया है जो फ़ोन के डिजाईन और बनावट को और भी सुनिश्चित करता है। फ़ोन के लांच होने में अभी थोडा समय है लेकिन इतनी अफवाहों और लीक के बाद फोन की अधिकतर स्पेसिफिकेशन का पता चल चूका है। सबसे नहीं खबर आई है Mobile Fun के माध्यम से जिन्होंने अपनी वेबसाइट पर OnePlus 6 का एक्सक्लूसिव कवर सूचीबद्ध किया है। (Read in English)

सोर्स : Mobile Fun

यह भी पढ़िए: Moto E5 Plus के स्पेसिफिकेशन हुए बेंचमार्क साईट पर लीक

लिस्ट के अनुसार, OnePlus 6 के लिए यह एक्सेसरीज इन-हाउस केस मेकर ब्रांड Olixar द्वारा पेश की गयी है जो प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है। कवर की रेंज में आपको बक्क पैनल केस, सेंटिनल प्रोटेक्टिव केस(स्क्रीन प्रोटेक्टर के साथ), लेदर-स्टाइल केस और खुरदुरा ExoShield केस शामिल किया गया है। इन केस-रेंज की कीमत लगभग $7.49 से $35.49 तक रखी गयी है।

OnePlus 6 का डिजाईन और बनावट

यहाँ पर केस को फ़ोन के साथ दिखाया गया है जिसकी वजह से फोन के डिजाईन के बारे में काफी अच्छी तरफ से पता चल गया है। हम पहले से ही जानते है की डिवाइस में ड्यूल कैमरा और नौच दिया जायेगा। केस में यह भी दिखाया गया है की अलर्ट स्लाइडर को पॉवर बटन के साथ फ़ोन की दायी तरफ जगह दी है वही बांयी तरफ वॉल्यूम बटन दिए गये है।

सिर्फ यही नहीं, वेबसाइट द्वारा OnePlus 6 से सम्बंधित और भी एक्सेसरीज को सूचीबद्ध किया है। इनमें चार्जिंग डॉक, कार चार्जर्स, चार्ज एडाप्टर, कार धारक, यूएसबी टाइप-सी केबल, हेडफ़ोन, और कुछ अन्य ब्लूटूथ डिवाइस शामिल हैं।

यह भी पढ़िए: Thomson ने भारत में लांच की अपनी नयी Smart TV रेंज; कीमत 13,490 से शुरू

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन और लांच डेट

स्पेसिफिकेशन की बात करे, तो OnePlus 6 में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है।

इसके अलावा फोन आपको 3 रंग विकल्प वाइट, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा। यहाँ देखने वाली बात OnePlus का नया ब्लू कलर वरिएन्त होगा।

अभी तक OnePlus 6  की लांच डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन OnePlus ने अपने मार्केटिंग अभियान को शुरू किया है उसको देखते हुए, लॉन्च की तारीख जल्द ही सार्वजानिक की जा सकती है।

https://www.smartprix.com/bytes/9-best-gaming-phones-under-rs-20000-to-buy-in-2018/

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version