OnePlus दिसंबर 17 को एक बड़ा लॉन्च इवेंट करने जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार फोकस फ्लैगशिप से हटकर एक नए अप्पर मिड-रेंज फोन पर है। कुछ ही दिन पहले OnePlus 15 लॉन्च हुआ था, और अब कंपनी OnePlus 15R और इसके साथ दो नए ईको सिस्टम डिवाइस – OnePlus Pad Go 2 टैबलेट और OnePlus Watch Lite smartwatch पेश करने वाली है। टेक फैंस के लिए ये नए प्रोडक्ट काफी दिलचस्प हो सकते हैं।

OnePlus 15R को कंपनी ने एक ऐसे फोन के रूप में प्लान किया है, जो हाल ही में आये, फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 का किफायती वर्ज़न हो। रिपोर्ट्स कहती हैं कि फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा, जो आज ही अनाउंस हुआ है। बैटरी को लेकर भी कंपनी काफी अग्रेसिव दिख रही है। इस फोन में 8,000 mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

ये पढ़ें: Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: असली फ्लैगशिप किंग कौन निकला?
कैमरा सेटअप फ्लैगशिप जितना प्रीमियम नहीं है, लेकिन भरोसेमंद ज़रूर दिखता है। शुरुआती लीक बताते हैं कि इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, 50 MP का प्राइमरी सेंसर और 50 MP का सेकेंडरी, जो संभवतः एक अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। डिस्प्ले को लेकर अभी डिटेल कन्फर्म नहीं हैं, लेकिन 165 Hz OLED पैनल की चर्चा ज़रूर गर्म है।
फोन की मज़बूती पर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया लगता है। इसके IP66, IP68 और IP69 जैसी रेटिंग्स के साथ आने के आसार हैं। यानि धूल और पानी से अच्छी खासी सुरक्षा। कलर विकल्पों में आपको Charcoal Black और Mint Breeze देखने को मिलेंगे। इसका डिज़ाइन OnePlus 13s जैसा रखा गया है, ये साइड में लंबा है लेकिन कैमरा मॉड्यूल पतला है। कंपनी ने प्री-लॉन्च इंसेंटिव्स भी अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के ज़रिए जारी कर दिए हैं।

स्मार्टफोन के साथ OnePlus अपने दो नए प्रोडक्ट – OnePlus Pad Go 2 और Watch लाइट भी तैयार कर रहा है। टैबलेट में stylus support जोड़ा जा रहा है, जिससे ये पढ़ने वाले बच्चों और कैज़ुअल यूज़र्स के लिए एक अच्छा और बजट फ्रेंडली टैबलेट बन सकता है। वहीं Watch Lite उन लोगों के लिए बनाई जा रही है जिन्हें साधारण हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और ज़रूरी नोटिफिकेशन वाला एक किफायती वीयरेबल चाहिए।

भारत में OnePlus 15R की कीमत करीब ₹44,999 रहने का अनुमान है। अब सवाल ये है कि क्या ये फोन आपके लिए value for money साबित होगा? नीचे कमेंट में आप बता सकते हैं कि आपको इसका फीचर सेट कैसा लगा।
ये भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल फोन?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































