Home अफवाहे/लीक्स लीक हुई OnePlus 11R की तस्वीरें, अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर से...

लीक हुई OnePlus 11R की तस्वीरें, अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर से लैस होगा फ़ोन

0

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus अपनी OnePlus 11 सीरीज़ को जल्दी ही लॉन्च करने वाला है। सीरीज में दो फोनों OnePlus 11 और OnePlus 11R का नाम सामने आ रहा है। हाल ही में OnePlus 11R स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई है। लीक हुई तस्वीरों में फोन से सम्बंधित नयी जानकारी सामने आयी है। यह बात पहले से ही चर्चा में थी कि OnePlus 11R में हमें Curved डिस्प्ले मिल सकती है। अब लीक तस्वीरों से हमें पता चला है कि इस स्मार्टफोन में Infrared (IR) Blaster मिल सकता है, जिससे आप अपने फोन को घर के बाकी डिवाइस से कनेक्ट कर फोन को रिमोर्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इन तस्वीरों की मानें तो, इसमें अलर्ट स्लाइडर भी होगा।

लीक हुई फोटो से पता चला है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ होगा। साथ ही OnePlus 11R का कैमरा मॉड्यूल भी कुछ वैसा ही होगा, जैसा कि हम पहले भी OnePlus 10 Pro और 10T 5G में देख चुके हैं।

यह भी देखे :- Realme 10 Pro रिव्यु: मिड-रेंज में एक और बेहतर विकल्प ?

OnePlus 11R स्पेसिफिकेशन (Rumored)

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 11R में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है, यही प्रोसेसर OnePlus 10T 5G में भी है। इस स्मार्टफोन में हमें 6.7 इंच Curved फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz के साथ मिल सकती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX766 सेंसर), 13MP अल्ट्रावाइड और 2MP डेप्थ सेंसर आने की सम्भावना है।

यह भी पढ़े :- भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Y1S Pro 55-इंच 4K टीवी: 39,999 रूपए में होगा उपलब्ध

सेल्फी और वीडियोकॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी और 100W का SUPER VOOC फ़ास्ट चार्जर भी आपको फ़ोन के साथ मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 11R में 16GB रैम (LPDDR5) और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है, वहीं फोन का बेस वेरिएंट 12GB रैम या 8GB रैम पर लॉन्च हो सकता है।

कंपनी ने हालांकि अभी तक वनप्लस 11 सीरीज़ लॉन्च डेट तथा इसमें शामिल होने वाले मोबाइल फोंस की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन तेज़ी से सामने आ रहे लीक या खबरों में इसकी काफी जानकारी सामने आ चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version