Home रिव्यु Omthing AirFree Pods TWA फर्स्ट इम्प्रैशन

Omthing AirFree Pods TWA फर्स्ट इम्प्रैशन

0
Omthing AirFree Pods TWS Review (1)

पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन से 3.5mm ऑडियो जैक को हटाया गया है और उसके बाद से ही वायरलेस इयरफ़ोनों की लोकप्रियता में बहुत बढ़ोतरी हुई है। लगभग हर महीनें आपको 2 से 3 नए इयरफोन या येआ बड्स देखने को मिल जाते है। आज हम बात करेंगे Omthing AirFree Pods की जिसे अपने लेटेस्ट TWS से इडियन मार्किट में शुरुआत की है। वैसे तो यह 1MORE ब्रांड का एक सब ब्रांड है जो मुख्य रूप से बजट इयरफोन को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

हमने अभी इस नए नवेले Omthing AirFree Pods को कुछ दिन ही इस्तेमाल किया है तो हम आपके लिए अज इसका एक फर्स्ट इम्प्रैशन लेकर आये है जिसमे हम आपको इस इयरफोन के शुरुआती अनुभव को साझा करेंगे। तो चलिए नज़र डालते है Omthing AirFree Pods के फर्स्ट इम्प्रैशन पर:

Omthing AirFree Pods TWS की अनबॉक्सिंग

यह इयरबड्स एक छोटे रेक्टेंगल बॉक्स में आते है जिसमे आपको मिलता है:

  • चार्जिंग केस
  • इयर बड्स
  • यूजर गाइड

चाइनीज़ ब्रांड होने की वजह से यहाँ पर यूजर गाइड पर आपको चीनी और इंग्लिश लैंग्वेज दोनों देखने को मिलती है।

Omthing AirFree Pods TWS: केस

इयरबड्स को लोकप्रिय बनाने में इसका डिजाईन भी काफी मायने रखता है। ब्रांड को अपनी अलग पहचान के लिए केस के डिजाईन पर भी काफी ध्यान देना पड़ता है। Omthing AirFree Pods एक स्क्वायर शेप बॉक्स में आता है जो किनारों से घुमावदार है और आसी से अपने पॉकेट में आ जाता है। बड्स के साथ केस का वजन 55 ग्राम है। आप इन बड्स को एक की-रिंग की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन मैं इसका सुझाव नहीं दूंगा।

हमारे पास बड्स की स्नो-वाइट कलर यूनिट है लेकिन आप Galactic Black और Forest Green में से भी चुन सकते है। निजी रूप से मुझे इसका Galactic Black कलर पसंद आया है क्योकि वाइट कलर पर निशान आसानी से दिखाई देते है।

ऊपर आपको Omthing की ब्रांडिंग भी दिखाई देती है लेकिन इसको देखने के लिए आपको केस को एक एंगल पर मोड़ कर देखना होता है। पीछे की तरफ आपको USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और मैटेलिक हिन्ज दिया गया है जो टॉप और बॉटम को जोड़ता है। अगर यहाँ LED लाइट इंडिकेटर दिया जाता तो और भी बेहतर रहता।

Omthing AirFree Pods TWS: बड्स

बड्स का डिजाईन हाफ-इन-इयर है जिसके नीचे सापको स्टेम भी देखने को मिलता है। हाफ-इयर डिजाईन लम्बे इस्तेमाल पर आपके कान को थोडा दर्द दे सकते है लेकिन यह मेरी निजी रे है कुछ यूजर इसको एक अच्छा डिजाईन भी मानते है।

बड्स का वजन सिर्फ 4 ग्राम है और यह आपके कान में काफी अच्छे से फिट होते है। साथ ही बड्स में आपको दो माइक, और LED इंडिकेटर दिया गया है। इसमें टच कण्ट्रोल का सपोर्ट भी मिलता है।

Omthing AirFree Pods TWS: ऑडियो

कंपनी ने यहाँ पर 13mm टाइटेनियम डायनामिक डाइवर्स का इस्तेमाल किया है। SBC और AAC के अलावा AirFree Pods में aptX कोडेक का भी सपोर्ट मिलता है।

स्पेसिफिकेशन शीट देखें तो यह बड़ा 20Hz और 20KHz तक की फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करता है। कभी कभी आपको ऐसा लगता है की बड्स की वॉल्यूम कम है तो आप Wavelet Equalizer App के जरिये अपनी पसंद की प्रोफाइल चुन सकते है। मैं निजी रूप से इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल का सुझाव जरुर दूंगा।

Omthing AirFree Pods TWS: बैटरी

बैटरी बैकअप के बारे में कुछ भी कहने से पहले अभी मुझे इन्हें कुछ दिन और टेस्ट करना होगा। लेकिन स्पेसिफिकेशन शीट को देखें तो 400mAh की बैटरी कंपनी के दावे के अनुसार 25 घंटे का बैकअप दे सकती है। दोनों बड्स 5 घंटे का बैकअप 50% वॉल्यूम के साथ देते है। चार्जिंग की जहाँ तक बात है तो यह बड्स 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाते है। यह बड्स Qi वायरलेस चार्जिंग के साथ आते है।

Omthing AirFree Pods TWS: फर्स्ट इम्प्रैशन

अभी के लिए यह इयरबड्स इंडियन मार्किट में 3,999 रुपए की कीमत में फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस प्राइस पर आपको 13mm ऑडियो ऑडियो ड्राईवर, बेहतरीन बैटरी लाइफ दी गयी है। चार्जिंग केस और बड्स का डिजाईन भी काफी सिंपल लेकिन आकर्षक है।

अभी के लिए ऑडियो एक्सपीरियंस और बैटरी के लिए हमको और कुछ दिन टेस्टिंग करनी होगी ताकि प्रैक्टिकल यूज़ में आपको इन बड्स से कैसा एक्सपीरियंस मिलने वाला है यह हम भली भांति बता सके। तो फुल डिटेल्ड रिव्यु के लिए बने रहियें हमारे साथ और

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version