Home न्यू लांच Nubia RedMagic 5S हुआ 144Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के...

Nubia RedMagic 5S हुआ 144Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

आज Nubia ने अपना एक और गेमिंग स्मार्टफोन चाइना में लांच कर दिया है। Red Magic 5s को कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच किया है और लेटेस्ट चिपसेट के साथ फोन की परफॉरमेंस भी मार्च महीने में लांच किये गये Red Magic 5G से बेहतर मिलती है। कंपनी ने RedMagic 5s को स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 55W फ़ास्ट चार्जिंग और 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। तो चलिए फोन के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: साल 2020 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Nubia Red Magic 5s की कीमत और उपलब्धता

फोन को सोनिक सिल्वर और पल्स कलर के साथ पेश किया गया है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 3799 युआन तथा 12GB रैम वरिएत्न को 4399 युआन की कीमत में पेश किया गया है। फोन के टॉप मॉडल यानि 16GB रैम वरिएन्त को 4999 युआन की कीमत के साथ लांच किया गया है।

इसके अलावा फोन के साथ पेश किये गये Ice Dock की कीमत 179 युआन रखी गयी है।

Nubia Red Magic 5 के फीचर

Red Magic 5s में आपको सामने 6.65-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले काफी पतले बेज़ेल के साथ पेश की गयी है। डिस्प्ले में आपको DCI P3 100% कलर, HDR सपोर्ट, 144Hz रिफ्रेश रेट और 320Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है।

फोन में प्रोसेसर के तौर पर हाल ही में पेश की गयी लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 16GB तक की रैम, 256GB UFS 3.1 तक की स्टोरेज भी गयी है। डिवाइस में 4,500mAh की बड़ी बैटरी 55W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो फोन एंड्राइड 10 आधारित Red Magic OS 2.1 स्किन पर रन करता है।

Nubia Red Magic 5S में कंपनी ने मुख्य रूप से सिल्वर प्लेटेड कूलिंग पैड को जोड़ा है। पिछले मॉडल की तुलना में यहाँ पर कुलिंग के लिए सिल्वर पाइप का इस्तेमाल किया गया है जो काफी तेज़ काम करते है। फोन में आपको 15,000 RPM पर रन करने वाला बिल्ट इन फैन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Red Magic 5S में रियर पैनल पर 64MP का SonyIMX686 सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ मिलता है। वही पर सामने की तरफ आपको सिर्फ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। गेमिंग फोन होने के साथ इसमें लिक्विड कुलिंग फीचर एयर इनलेट के अपग्रेड के साथ दी गयी है।

Nubia Red Magic 3s की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nubia Red Magic 3s
डिस्प्ले 6.65-इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, और 370 टच सैंपल रेट
प्रोसेसर 2.84 GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865, Adreno 650 GPU
रैम 8GB/12GB/16GB
स्टोरेज 128GB/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Redmagic OS
सेल्फी कैमरा 8MP
रियर कैमरा 64MP + 8MP + 2MP
बैटरी 4500mAh, 55W चार्जिंग सपोर्ट
सिम ड्यूल सिम (Nano + Nano-SIM)
कनेक्टिविटी 5G, ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11ac, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप- C पोर्ट
सेंसर प्रोक्सिमिटी, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, जाय्रोस्कोप
कलर Sonic Silver, Pulse
प्राइस 3799 युआन / 4399 युआन / 4999 युआन

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version