Home न्यू लांच Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन इंडिया में हुआ लांच: जाने कीमत...

Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन इंडिया में हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Nubai Red Magic 3 India

Nubia Red Magic 3 कल इंडिया में लांच किया गया गेमिंग स्मार्टफोन है जिसकी खासियत है इसमें दिए गये लेटेस्ट फीचर के साथ बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस। अभी के लिए ये डिवाइस फ्लिप्कार्ट पर 36,999 रुपए की कीमत में 27 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Nubia Red Magic 3 की कीमत

Nubia Red Magic 3 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 36,999 रुपए रखी गयी है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वरिएन्त को 46,999 रुपए की कीमत में लांच किया गया है। दोनों ही वरिएन्त फ्लिप्कार्ट पर 27 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Nubia Red Magic 3 के फीचर

इंडिया में लांच किये गये इस लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन में आपको सामने  की तरफ 6.65-इंच की FHD+ डिस्प्ले बिना किसी नौच के दी गयी है जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz रिफ्रेश रेट, और HDR सपोर्ट भी मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर सबसे तेज़ स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का आप्शन दिया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 48MP का सिंगल कैमरा सेंसर मितला है जो 1920fps स्लो-मो के साथ 8K विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। जबकि सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इंडिया में पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको एक्टिव कुलिंग सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro के 9 बेहतरीन विकल्प जिनको आप खरीद सकते है

इसके अलावा रियर-साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है। गेमिंग स्मार्टफोन होने की वजह से यहाँ पर आपको कुछ एक्स्ट्रा गेमिंग फीचर भी मिलते है जैसे:

  • 4D कस्टमाइज वाइब्रेशन
  • सेकंड जेनरेशन ICE लिक्विड कुलिंग
  • एक्स्ट्रा एक्शन बटन और डायमंड-शेप फिंगरप्रिंट रीडर
  • स्टीरियो स्पीकर
  • यूजर-कस्टमाइज़ RGB लाइट स्ट्रिप

Nubia Red Magic 3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nubia Red Magic 3
डिस्प्ले 6.65-इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल, 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो, AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट, और HDR सपोर्ट
प्रोसेसर 2.84 GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855, Adreno 640 GPU
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई
सेल्फी कैमरा 16MP (f/2.0 अपर्चर)
रियर कैमरा 48MP (f/1.7 अपर्चर)
बैटरी 5000mAh, 27W चार्जिंग सपोर्ट
सिम ड्यूल सिम (Nano + Nano-SIM)
कनेक्टिविटी ड्यूल VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11ac, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप- C पोर्ट
सेंसर प्रोक्सिमिटी, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, जाय्रोस्कोप
कलर ब्लैक,रेड, रेड/ब्लू, Camouflage
इंडियन प्राइस 36,999 रुपए / 46,999 रुपए

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version