Home अफवाहे/लीक्स Nothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

0

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी बताया है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen का चिपसेट होगा। हालांकि कंपनी ने चिपसेट का स्पष्ट नाम नहीं बताया, लेकिन बाद में Qualcomm के ही एक अधिकारी द्वारा ये सामने आया कि Nothing के आने वाले फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट होगा। साथ ही ये भी साफ़ है कि इस स्मार्टफोन का नाम Nothing Phone (2) होगा।

ये पढ़ें: Amazon Holi Sale 2023: होली पर भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं ये प्रोडक्ट

इस चिपसेट की डिटेल खुद Qualcomm के मोबाइल, कंप्यूट और XR बिज़नेस यूनिट के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट और जनरल मैनेजर, Alex Katouzian ने अपने LinkedIn पोस्ट द्वारा शेयर की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि Nothing Phone (2) को लॉन्च करने के लिए Qualcomm और Nothing ने पार्टनरशिप की है और इस फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा। हालांकि बाद में उन्होंने चिपसेट का नाम हटा दिया, लेकिन तब तक लोगों ने इसे देख लिया था।

हालांकि फ़ोन के ज़्यादा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आये हैं, लेकिन खुद कार्ल पेई का कहना है कि Nothing Phone (2), Phone 1 के मुकाबले काफी प्रीमियम होगा और बिल्ड क्वालिटी इस बार पहले से बेहतर होगी। इसके अलावा अन्य अफवाहें ये बताती हैं कि इसमें भी आपको पहले फ़ोन की ही तरह, ग्लिफ इंटरफ़ेस डिज़ाइन देखने को मिलेगा, हालांकि स्पेसिफिकेशन में काफी अंतर हो सकता है। अब अगर चिपसेट को ही लें, तो Phone 1 में Snapdragon 778G+ है, जबकि Phone (2) में Snapdragon 8+ Gen 1 आएगा, जो कि SD 778G+ की तुलना में काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है।

ये पढ़ें: 21 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकता है iQOO Z7 स्मार्टफोन, एक विज्ञापन द्वारा हुआ खुलासा

अन्य स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आये हैं, लेकिन Nothing Phone (2) की कीमतें भी थोड़ी ज़्यादा ही होंगी। आपको याद दिला दें कि Phone 1 के 8+128GB वैरिएंट की कीमत 32,999 रूपए, 8+256GB की कीमत 35,999 और 12+256GB की कीमत 38,999 रूपए थी। इनके अनुसार Phone 2 अगर प्रीमियम फ़ोन होता है, तो कीमतें भी ऊपर जाएँगी।

कंपनी जल्दी ही 22 मार्च को अपने नए बड्स Ear (2) को लॉन्च करने वाली है। उम्मीद करते हैं कि इसके लॉन्च के साथ ही Nothing Phone (2) से जुड़ी और खबरें भी सामने आ सकती हैं। तब तक के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार तो करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version