Home अफवाहे/लीक्स Nothing Phone (1) के 8+128GB वैरिएंट की कीमत Flipkart लिस्टिंग से सामने...

Nothing Phone (1) के 8+128GB वैरिएंट की कीमत Flipkart लिस्टिंग से सामने आयी

Nothing Phone (1) के 8+128GB वैरिएंट की कीमत Flipkart लिस्टिंग से सामने आयी - Flipkart listing revealed Nothing Phone (1) 8GB + 128GB variant price details

0

Nothing Phone (1) के लॉन्च में सिर्फ एक ही दिन बाकी है। लेकिन लॉन्च से एक ही दिन पहले, इस फ़ोन में दिलचस्पी रखने वाले एक ट्विटर यूजर ने Nothing Phone (1) की कीमत लीक कर दी है। ये स्मार्टफोन Flipkart पर आने वाला है और इस 2,000 रूपए का डिस्काउंट भी मिलेगा, ये तो पहले ही खबरों में सामने आ चुका है। लेकिन अब इस स्मार्टफोन की कीमत से भी पर्दा उठ चुका है। आइये जानते हैं कि इसकी शुरूआती कीमत क्या है।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) में क्या है Glyph Interface, रियर पैनल की लाइटें देंगी ये सभी जानकारी

Nothing Phone (1) की कीमत 

राहुल शाह नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता के अपनी पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 34,999 रूपए नज़र आ रही है। ये फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone (1) की लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट है, जिसमें आप डिवाइस को सफ़ेद रंग के कलर वैरिएंट में देख सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आप गौर करें, तो स्टोरेज विकल्प में आगे “2 more” और रैम के आगे “1 more” लिखा है, यानि ये फ़ोन 128GB के अलावा दो और स्टोरेज विकल्पों और 1 और रैम विकल्प (12GB) में आएगा। इस लिस्टिंग में जो कीमत सामने आयी है, वो बेस वैरिएंट की कीमत है। इसके अलावा दो और स्टोरेज वैरिएंट आ सकते हैं, जिनकी कीमत इससे ऊपर ही होगी। 

साथ ही पहले फ़ोन खरीदने वाले कुछ ग्राहकों को HDFC कार्डों के साथ 2,000 रूपए का डिस्काउंट भी दिया जायेगा। 

हालांकि ये पोस्ट या लीक हुआ स्क्रीनशॉट कितना सही है, ये बताना मुश्किल है, लेकिन अब तक सामने आये सभी लीक और अफवाहों से अब Nothing Phone (1) की कीमत का अंदाज़ा तो लगाया ही जा सकता है। 

 Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन 

इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी खुद कन्फर्म कर चुकी है, कि ये Snapdragon 778G चिपसेट पर काम करेगा। इसमें Android 12 के साथ Nothing OS आएगा और फ़ोन का  प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जो Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा। साथ ही इसमें OIS, EIS स्टैबिलाइज़ेशन, और 114 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।  इसके अलावा फ़ोन के रियर पैनल पर मौजूद लाइट स्ट्रिप्स, जिसे कंपनी Glyph interface के नाम से सामने आयी है, के बारे में  भी विस्तार से बता चुकी है। 

इसके अलावा अफवाहों की मानें तो, फ़ोन में 6.5-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें 4500mAh बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने के आसार हैं। 

फ़ोन में ड्यूल रियर सेंसर है, ये तो हम सभी जानते हैं, जिनमें से प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा, ये सौंपने खुद बता चुकी है और दूसरे 16MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। वहीँ फ्रंट पर भी इसमें 16MP का कैमरा आने की ही उम्मीद है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version