Home न्यू लांच Nokia X71 हुआ 48MP कैमरा और पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच...

Nokia X71 हुआ 48MP कैमरा और पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

HMD ग्लोबल ने अपना पहला पंच होल कैमरा डिस्प्ले और 48MP कैमरा सेंसर वाला Nokia X71 आज लांच कर दिया है। 6.39 -इंच की आकर्षक डिस्प्ले के अलावा Nokia X71 में आपको मिड-रेंज हार्डवेयर के साथ स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर भी देखने को मिलता है।

अभी के लिए NokiaX71 को ताइवान में लांच किया गया है लेकिन अफवाहे है की यही डिवाइस बाहर के मार्कितो में Nokia 8.1 Plus या Nokia 6.2 (2019) के नाम से लांच की जा सकती है।

Nokia X71 की कीमत

Nokia X71 की कीमत के बारे में तो अभी कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन ताइवान में मार्किट में यह डिवाइस NT$11,990 में लांच की गयी है जो US$388 या 27,000 रुपए के बराबर होती है। यह डिवाइस 10, अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Nokia X71 के फीचर

Nokia की इस नयी डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। ताइवान में Nokia X71 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश की गयी है जिसको 258GB तक बढ़ा सकते है।

सामने की तरफ आपको FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके ऊपर किनारे पर आपको 16MP का सेल्फी कैमरा युक्त पंच-होल कट-आउट दिया गया है। पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

यह भी पढ़िए: Nokia 9 Pure View की MWC में मिली झलक; 5 रियर कैमरा सेटअप से उठा पर्दा

ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा है जिसमे Sony IMX576 सेंसर और Zeiss optics देखने को मिलता है। इसके साथ 8MP का वाइड एंगल सेंसर तथा 5MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।

Nokia X71 लगभग 8mm मोटा है जिसके तहत आपको 3.5mm ऑडियो जै, 3500 mAh बैटरी दी गयी है। बॉक्स में आपको 18W का फ़ास्ट चार्जर भी उपलब्ध है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल-बैंड Wi-Fi और स्टॉक एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर भी शामिल किये गये है।

Nokia X71 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia X71
डिस्प्ले 6.39-इंच, Full HD+ (2316 X 1080), पंच होल डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2 GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660
रैम 8GB
स्टोरेज 256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई (स्टॉक)
फ्रंट कैमरा 16MP
रियर कैमरा
  • 48MP (f/1.8), Sony IMX576, Zeiss ऑप्टिक्स
  • 8MP (120-डिग्री वाइड एंगल लेंस)
  • 5MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर
बैटरी 3500 mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
सिम ड्यूल सिम, हाइब्रिड सिम स्लॉट
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, GPRS, ड्यूल 4G VoLTE (रिलायंस जिओ सपोर्ट), Wi-Fi, wifi-hotspot, ब्लूटूथ v5.0 और USB टाइप-C (v2.0)
कीमत लगभग 27,000 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version