Home न्यूज़ Nokia 9 Pure View की MWC में मिली झलक; 5 रियर कैमरा...

Nokia 9 Pure View की MWC में मिली झलक; 5 रियर कैमरा सेटअप से उठा पर्दा

0

MWC 2019 में आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखने को मिले है जहाँ एक तरफ फोल्डेबल नया ट्रेंड साबित हो रहा है उसी तरह HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia ने भी अपने एक नए स्मार्टफोन को लांच करके खुद को फिर से साबित किया है। नोकिया ने MWC में विश्व का पहला 5 रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन Nokia 9 Pureview लांच कर दिया है।

यह भी पढ़िए: MWC 2019 में Sony Xperia 10, Xperia 10 Plus, Xperia 1 हुए लांच

5 रियर कैमरा है इसकी खासियत

नोकिया 9 का सबसे बड़ा आकर्षण है इसमें दिया गया 5 सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप। Nokia 9 Pure Vew में आपको पीछे की तरफ बेक पैनल पर 5 कैमरा सेंसर दिए है जिनके साथ आपको एक LED फ़्लैश और ToF सेंसर भी देखने को मिलती है। इस 5 में से 3 सेंसर मोनोक्रोम है तथा बाकि 2 RGB सेंसर है।

इस फोन की खास बात यह है कि ये पांचों कैमरा सेंसर किसी भी फोटो को क्लिक करने के लिए एक साथ काम करते हैं तथा हर एक फोटो एचडीआर मोड पर कैप्चर होती है।

नोकिया 9 प्योरव्यू में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है तथा बेहतर फोटोग्राफ के लिए इसमें शानदार ब्यूटी मोड तथा फिल्टर्स दिए गए हैं।

Nokia 9 के फीचर

अन्य फीचर की बात करे तो Nokia 9 Pure View में आपको 5.99-इंच की 2K POLED डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले पर आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है जिसके अलावा यह डिवाइस IP67 सर्टिफाइड भी है। यह डिवाइस एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर के साथ पेश की गयी है।

प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गयी है जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश किया गया है। फोन में आपको 18W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 3,320mAh बैटरी भी देखने को मिलती है।

Nokia 9 PureView की कीमत और उपलब्धता

नोकिया की यह डिवाइस अपने अनोखे कैमरे सेटअप के साथ आकर्षण का केंद्र साबित होता है। यह डिवाइस HMD ग्लोबल द्वारा $699 डॉलर की कीमत में पेश किया है जो भारतीय मानक में 49,600 रुपए होती है।अभी के लियेयेह डिवाइस कुछ समय में यूरोपियन मार्किट में देखने को मिलेगा। वही भारतीय बाजारों में डिवाइस के लांच को कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है की मार्च महीने में Nokia 9 को पेश हो सकता है।

Nokia 9 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 9
डिस्प्ले 5.99-इंच 2K POLED डिस्प्ले, 1440 x 2880 पिक्सेल्स
प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB इंटरनल स्टोरेज
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई (एंड्राइड वन)
सेल्फी कैमरा 20MP
रियर कैमरा 12 MP, f/1.8, 1/2.9″, 1.25µm
(2x RGB & 3x मोनोक्रोम सेंसर, TOF कैमरा सेंसर
बैटरी 3320 mAh, 18Wफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग
सिम ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई
अन्य 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC,इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
भारतीय कीमत 49,674.44 रुपए (आपेक्षित)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version