Home Uncategorized Nokia 6 (2018) हुआ स्नैपड्रैगन 630 के साथ भारत में लांच; जाने...

Nokia 6 (2018) हुआ स्नैपड्रैगन 630 के साथ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

HMD ग्लोबल ने आज भारत में अपने काफी आकर्षक स्मार्टफोन लांच किये है जिनमे नया नोकिया 6 उर्फ़ नोकिया 6 (2018) भी शामिल है। यहाँ HMD ग्लोबल ने यहाँ पर अपने अपग्रेडेड वर्जन में पिछले साल लांच किये गये नोकिया 6 की तुलना में काफी सुधार किये है। (Read in English)

Nokia 6 2018 के फीचर

नए नोकिया 6 में कंपनी ने डिजाईन में थोडा बदलाव किये है, वैसे तो HMD ग्लोबल ने वही यूनीबॉडी डिजाईन और 6000 सीरीज एलुमिनियम मेटल का उपयोग किया है लेकिन इस बार कंपनी ने अपने नए नोकिया 6 में घुमावदार किनारे और 2.5D कर्वड ग्लास कवर दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी रियर साइड में जगह दी गयी है।

सामने की तरफ फोन में 5.5-इंच की FHD+ (1920 x 1080) डिस्प्ले 16:9 रेश्यो के साथ दी गयी है। आंतरिक रूप से फोन में काफी अपग्रेड किये गये है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Nokia 7 Plus हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

फोटोग्राफी के लिए नए नोकिया 6 में कोई ख़ास बदलाव नहीं किये गये है। यहाँ पर पहले की ही तरह ZEISS ऑप्टिक्स युक्त 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में आपको ड्यूल-टोन LED फ़्लैश, PDAF, और f/2.0 अपर्चर सुविधा दी गयी है। सेल्फी के लिए यहाँ पर फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने नए नोकिया 6 में Bothie फीचर भी दिया है जिसके द्वारा आप रियर और फ्रंट दोनों कैमरों को एकसाथ उपयोग कर सकते है।

नोकिया ने यहाँ पर सामान्य USB पोर्ट की जगह USB टाइप-C पोर्ट दिया है, जिसके द्वारा फ़ोन में दी गयी 3,000mAh की बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। भारत में यह फोन एंड्राइड ओरियो के साथ पेश किया गया है।

Nokia 6 (2018) की कीमत और उपलब्धता

नोकिया 6(2018) की भारत में कीमत 16,999 रुपए रखी गयी है। यह फोन Amazon India और नोकिया के आउटलेट्स पर 6 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यहाँ पर कैशबैक ऑफर भी दिए जा रहे है।

Nokia 6 (2018) बनाम Nokia 6 (2017) के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 6 (2018) Nokia 6 (2017)
डिस्प्ले 5.5-इंच  (1920 x 1080 pixels) 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन 5.5-इंच, Full HD, IPS LCD, 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
रैम 4GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB इंटरनल स्टोरेज, 128GB तक बढ़ा सकते है 32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड 8.1 ओरियो  एंड्राइड 7.1.1 नौगत
प्राइमरी कैमरा 16MP रियर कैमरा, ड्यूल-टोन LED फ़्लैश, PDAF, 1.0um पिक्सेल साइज़, f/2.0 अपर्चर 16MP rरियर कैमरा, PDAF, f/2.0 अपर्चर ड्यूल-टोन LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर, 84° वाइड-एंगल लेंस 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर
बैटरी 3000mAh बिल्ट-इन बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग 3000mAh
अन्य हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.1, GPS, USB OTG, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक
माप 148.8 × 75.8 × 8.15-8.6mm; वजन: 172g 154 x 75.8 x 7.9 mm; वजन: 169 g
कीमत 16,999 रुपए Rs. 14,999

MWC 2018: Vivo APEX Concept Phone with Retracting Selfie Camera and ‘Half-Screen’ Fingerprint sensor

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version