Home न्यूज़ मात्र 9 मिनटों में 50% चार्ज होने वाला फ़ोन हुआ लॉन्च; इतनी...

मात्र 9 मिनटों में 50% चार्ज होने वाला फ़ोन हुआ लॉन्च; इतनी कम कीमत के साथ बनेगा मिड-रेंज चैंपियन

0

iQOO इस समय अपने नए स्मार्टफोनों में काफी व्यस्त है। अभी हाल ही में कंपनी ने iQOO 11 सीरीज़ और iQOO Neo 7 को लॉन्च किया है। इसके बाद अभी Vivo की इस सब-ब्रैंड ने iQOO Neo 7 Racing Edition को पेश किया है और अब जनवरी में कंपनी iQOO 11 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन Neo 7 सीरीज़ में तीसरा फ़ोन है, जिसमें ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर आएगा।

इसके अलावा iQOO Neo 7 सीरीज़ में पहला फ़ोन Neo 7 ही है, जिसमें MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट है और दूसरा Neo 7 SE है, जिसे Dimensity 8200 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs iQOO Neo 6: कौन-सा स्मार्टफोन देगा बेहतर परफॉरमेंस है ?

iQOO Neo 7 Racing edition: कीमत और उपलब्धता

iQOO Neo 7 Racing Edition की शुरूआती कीमत 2,800 युआन (लगभग 33,000 रूपए) है। इसमें कुल चार स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं। हालांकि फिलहाल ये फ़ोन चीन में ही लॉन्च हुआ है और विश्व स्तर पर ये फ़ोन कब रिलीज़ किया जायेगा, इसके बारे में अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।

  • 8+256GB – 2800 युआन (लगभग 33,000 रूपए)
  • 12+256GB – 3,000 युआन (लगभग 35,746 रूपए)
  • 16+256GB – 3,300 युआन (लगभग 39,307 रूपए)
  • 16+512GB – 3,600 रूपए (लगभग 42,878 रूपए)

Neo 7 Racing Edition स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 7 Racing Edition में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आपको मिलेगी। इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1500 निट्स तक की ब्राइटनेस भी है।

इसके अलावा फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, Sony IMX766V सेंसर के साथ, सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होंगे। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। इस हैंडसेट के साथ ब्रैंड आपको चार्जर भी दे रहा है, जिससे ये बैटरी 0 से 50% मात्र 9 मिनटों में ही चार्ज हो जाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version