कभी-कभी कहानियां हमारी ही ज़िंदगी से उठाई हुई लगती हैं, बस फर्क इतना रहता है कि पर्दे पर सब कुछ थोड़ा ज़्यादा तेज़, ज़्यादा डरावना और ज़्यादा दिलचस्प होता है। Mrs Deshpande भी वैसी ही कहानी है, जिसमें एक मिडिल-एज औरत, जो सालों तक अपने परिवार के लिए जीती रही, एक दिन उसे अपनी पहचान मिलती है। और वो पहचान किसी ने सोची भी नहीं होगी, इतनी डरावनी लगती है।

और सबसे ख़ास बात तो ये है कि ये कातिल हम सब की चहेती माधुरी दीक्षित हैं, जिन्हें हम इस सीरीज़ में एक अलग ही अवतार में देखेंगे।
कहानी में थ्रिलर, सस्पेंस, और मर्डर मिस्ट्री का ऐसा संगम है कि देखते हुए आपको लगेगा “अरे ये तो बिलकुल घर के बगल वाली आंटी जैसा लग रही हैं, ये कब कातिल बन गई? यही दिलचस्प कहानी इसे अलग बनाती है।
कब और कहां देख पाएंगे?
Mrs Deshpande OTT release date, भारत में 19 दिसंबर 2025 है। इसे आप JioHotstar पर देख पाएंगे। Madhuri के फैंस तो पहले से ही इसके लिए उत्साहित हैं। काफी समय बाद OTT की दुनिया में वापस आ रहीं हैं। इस सीरीज़ में वो इतने इंटेंस रोल में दिखेंगी, और लोग उन्हें स्क्रीन पर वापस देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: The Family Man 3: किसने ली सबसे ज़्यादा फीस? और सबसे बड़ा सरप्राइज़, कौन चुरा ले गया शो
ट्रेलर और कहानी
ट्रेलर में माहौल शुरू से ही best crime thriller on OTT वाला वाइब देता है। Madhuri Dixit का Mrs Deshpande बनकर एक के बाद एक हत्याएं करना, और उसी के बेटे का डिटेक्टिव यानि जासूस बनकर उन कत्लों की वजह ढूंढना, ये कॉन्ट्रास्ट पूरी सीरीज़ को एक अलग ही स्तर देता है।
वो बाहर से एक सीधी-सादी महिला, लेकिन अंदर एक गहरा बदला। पुलिस उसके पीछे, और कहानी में ऐसे ट्विस्ट कि आपको बार-बार सोचने पर मजबूर होंगे कि “आख़िर ये चाहती क्या है?”
कास्ट और क्रू
लीड में हैं माधुरी दीक्षित हैं। उनके बेटे/डिटेक्टिव के रूप में Siddharth Chandekar, साथ में Priyanshu Chatterjee भी नज़र आएंगे। निर्देशन Nagesh Kukunoor का है, और प्रोडक्शन Applause Entertainment व Kukunoor Movies ने किया है।
ये भी पढ़ें: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari अब इसी प्लेटफॉर्म पर, फैंस में बढ़ी उत्सुकता
लोगों में चर्चा क्यों है?
रिलीज़ से पहले ही इस वेब सीरीज़ की खूब चर्चा है। थ्रिलर पसंद करने वालों को भी और Madhuri के फैंस को भी इससे बड़ी उम्मीदें हैं। IMDb रेटिंग तो रिलीज़ के बाद ही आएगी, लेकिन इसका बज़ देखकर लगता है कि Mrs Deshpande साल के अंत की सबसे ज़्यादा चर्चित सीरीज़ बन सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































