Home फीचर Movierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट: क्या Movierulz Tamilrockers से फ्री में फिल्में डाउनलोड...

Movierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट: क्या Movierulz Tamilrockers से फ्री में फिल्में डाउनलोड करने पर हो सकती है जेल ?

इस वेबसाइट पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, अन्य कई भाषाओं में 50,000 से ज़्यादा फिल्में और टीवी शो फुल एचडी क्वॉलिटी में मुफ्त में उपलब्ध हैं।

0

Movierulz Tamilrockers टोरेंट वेबसाइट है, जहां आपको लेटेस्ट बॉलीवुड आउट टॉलीवुड फिल्मों के साथ सभी प्रचलित टीवी शो भी मुफ्त में देखे को मिलते हैं। लेकिन भारत में इस तरह की टोरेंट वेबसाइट पर बैन घोषित किया हुआ है। इस वेबसाइट से आपको नयी हो या पुरानी, सभी भाषाओं की फिल्मों का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है। आप अपनी पसंद की हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्में या शो, Movierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि ये वेबसाइट सुरक्षित नहीं होती हैं।

ये पढ़ें:

Movierulz Tamilrockers कैसी साइट है ?

Movierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट एक टोरेंट वेबसाइट है, जहां हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, अन्य कई भाषाओं में फिल्में और टीवी शो उपलब्ध हैं। इन सभी भाषाओं में आप फिल्मों को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यहां ये लाखों की संख्या में लोग कंटेंट डाउनलोड करते हैं और उसका कारण ये भी है कि ये वेबसाइट आपसे कोई रजिस्ट्रेशन, डिटेल नहीं मांगती, साथ ही ही अनलिमिटेड फिल्में फ्री में डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है। लेकिन ये लोग इस बात से अंजान हैं, कि भारत में ये वेबसाइट कानूनी नहीं हैं और इनका इस्तेमाल करना आपको जेल या जुर्माने जैसी सज़ा तक लेजा सकता है। इसका apk साइज़ 1.4 MB है और यहां से आप पायरेटेड फिल्में और वेब-सीरीज़ डाउनलोड कर सकते हैं। 

क्या Movierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट सुरक्षित है ?

Movierulz Tamilrockers टोरेंट वेबसाइट से जहां एक तरफ आपको भरपूर मनोरंजन मिल सकता है, वहीँ इससे कुछ भी डाउनलोड करना, थोड़ा जोखिम भरा भी है। दरअसल, सरकार द्वारा टोरेंट वेबसाइट का इस्तेमाल ग़ैरक़ानूनी है क्योंकि इस तरह की वेबसाइट नयी फिल्मों को थिएटर रिलीज़ के कुछ ही दिन बाद लीक कर अपनी वेबसाइट पर इनकी पायरेटेड कॉपी दिखाती हैं। साथ ही Movierulz Tamilrockers से फ्री में डाउनलोड करते समय दूसरा खतरा ये भी है कि कोई अन्य फाइल आपके लैपटॉप या PC में इनस्टॉल हो जाये और उसे हैक करले। दरअसल इन साइटों द्वारा कुछ भी डाउनलोड करते समय, अंजाने में हम अपने डिवाइस के डाटा का एक्सेस इस वेबसाइट को देते हैं, जिससे वायरस और हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है। तो मनोरंजन के लिए इतना बड़ा जोखिम उठाने को ज़ाहिर है कि आप तैयार नहीं होंगे।

Movierulz Tamilrockers पर कौन-सी फिल्में उपलब्ध हैं?

इस वेबसाइट पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, अन्य कई भाषाओं में 50,000 से ज़्यादा फिल्में और टीवी शो उपलब्ध हैं। 

Movierulz Tamilrockers टोरेंट वेबसाइट की ख़ास बातें  

ये वेबसाइट बाकी टोरेंट वेबसाइटों से ज़्यादा बेहतर इसीलिए है, क्योंकि यहां लगभग हर भाषा का कंटेंट उपलब्ध है। इसका यूज़र इंटरफ़ेस, किसी भी उपयोगकर्ता के लिए आसान और फ्रेंडली है। इसके अलावा यहां आपको कोई फीस या सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता और अकाउंट लॉग-इन की भी ज़रुरत नहीं है। इसके अलावा यहां 50,000 से ज़्यादा फिल्मों की लिस्ट है, जिन्हें आप देख सकते हैं। हालांकि ये मनोरंजन सिर्फ तभी तक है जब तक ये चोरी पकड़ी नहीं जाती, लेकिन जिस समय ये बात सामने आएगी कि आप इस वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, आप दोषी करार ही दिए जायेंगे।

Movierulz Tamilrockers पर आप ऑनलाइन फिल्में भी देख सकते हैं। यहां इनकी एक कम्युनिटी भी है, जिसे जॉइन (join) करके आप अन्य लोग, जो इसे इस्तेमाल कर रहे हैं, उनसे बातें या चैट भी कर सकते हैं और अपने पसंदीद फिल्मों के बारे में बता सकते हैं और लोगों से अच्छी फिल्में कौन सी है, ये राय भी ले सकते हैं। 

क्या Movierulz Tamilrockers गैरकानूनी है ?

Movierulz Tamilrockers टोरेंट साइट है और ये ज़्यादा प्रचलित है, अपने हाई-क्वालिटी कंटेंट के कारण, जो कि थिएटर पर रिलीज़ हुई फिल्मों की पायरेटेड कॉपी हैं और जिन्हें दिखाना या यूज़र के तौर पर देखना गलत है। इस साइट पर फुल एचडी में कंटेंट मिलता है। लेकिन जैसे कि हमने पहले भी कहा, ये आपको पायरेटेड फिल्में दिखाती है, जो कि भारत में बैन है और गैर-कानूनी है। पकड़े जाने पर इसके लिए दंड प्रावधान भी हैं। 

Movierulz Tamilrockers से फिल्में व शो कैसे करें डाउनलोड 

  • Google पर Movierulz Tamilrockers टोरेंट वेबसाइट या उससे मिलते-जुलते डोमेन सर्च करें। 
  • अब सही वेबसाइट खोलें और अब फिल्मों की कई कैटेगरी आपके सामने नज़र आएँगी।  
  • यहां अपने अनुसार कैटेगरी और उसमें फिल्म ढूंढें। 
  • यहां फिल्मों के एक्टिव लिंक आपको मिलेंगे। 
  • सामने मौजूद फ़िल्टरों की मदद से आप भाषा, पिक्चर क्वॉलिटी, इत्यादि सेलेक्ट कर सकते हैं। 
  • अब आपके सामने जो लिंक आएंगे, उनमें से बेहतर लिंक पर क्लिक करके, डाउनलोड का बटन दबा दें।

Movierulz Tamilrockers के और भी प्रॉक्सी वेबसाइट लिंक हैं। 

  • www10.oviesrulz.net
  • Movierulz.in
  • Movierulz.com
  • Movierulz.ico
  • Movierulz.tv
  • ww3.7movierulz.es
  • Movierulez.co
  • Movierulz.mv
  • Moviesrulz.ph
  • Movierulz.la
  • Movierulz.wc
  • ww13.watchmovierulz.co
  • Movierulz.io
  • Moviesrulz.gs
  • Moviesrulz.cl
  • Movierulz.by

नोट: ये वेबसाइट गैर-कानूनी है और भारत में बैन है। भले ही इस पर मुफ्त में बेहतर क्वॉलिटी कंटेंट या फिल्में उपलब्ध हैं, लेकिन आपके डिवाइस का डाटा एक्सेस करने के साथ ये हैक भी कर सकते हैं और  डिवाइस में वायरस भी आ सकता है। साथ ही पकड़े जाने पर जेल और जुर्माने के रूप में सज़ाएं भी हैं। इसीलिए हम इस तरह की वेबसाइट से दूर रहने की सलाह भी देते हैं और ये भी कहेंगे कि थिएटर और OTT प्लेटफॉर्म ही फिल्में व शो देखने की सही जगह हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version