Home न्यू लांच Motorola One Zoom हुआ क्वैड-कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ...

Motorola One Zoom हुआ क्वैड-कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Motorola One Zoom स्मार्टफोन को बर्लिन में चल रहे IFA 2019 इवेंट में लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन इसी महीने से सेल के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा। इसमें आपको लेटेस्ट रेंडी क्वैड-कैमरा सेटअप के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है तो चलिए नज़र डालते है इसके सभी फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Nubia Red Magic 3s 90HZ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ के साथ हुआ लांच

Motorola One Zoom की कीमत

Motorola One Zoom मार्किट में Electric Gray, Cosmic Purple और Brushed Bronze कलर में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत $449 या 429 यूरो रुपए रखी गयी है। अभी के लिए ये डिवाइस US, ब्राज़ील, मेक्सिको और अर्जेंटीना में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Motorola One Zoom के फीचर

Motorola ने यहाँ पर सामने आपको 6.4-इंच की OLED डिस्प्ले 1080X2340 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर 2GHz स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट मिलती है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है जिसको आप 1TB तक भी बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 16MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस और 5MP के एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 25MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में नाईट विज़न मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्मार्ट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 9.0 पाई पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 4,000mAh की बड़ी बैटरी टर्बोपॉवर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।

Motorola One Zoom की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola One Zoom
डिस्प्ले 6.4-इंच OLED स्क्रीन 2340 x 1,080 रेज़ोलुशन, 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो,
प्रोसेसर 2Ghz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB UFS 2.1 (1TB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड वन
रियर कैमरा 48MP + 16MP + 8MP + 5MP
फ्रंट कैमरा 25MP (f/2.0)
बैटरी 4000mAh टर्बो पॉवर चार्जिंग सपोर्ट
प्राइस 429 यूरो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version