Motorola भी किफ़ायती स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम फ़ोन तक बाज़ार में सभी कंपनियों को टक्कर दे रहा है। अगले महीने फिर एक नया फ़ोन Moto G54 5G दस्तक देने वाला है। यह फोन 5 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कंपनी ने घोषणा कर दी है। पिछले सप्ताह सामने आए लीक में इस नए स्मार्टफोन के डिज़ाइन और कलर वैरिएंट को दिखाया गया था। अब लॉन्च से ठीक पहले इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं कि Motorola के इस नए फोन में क्या-क्या खूबियां हो सकती हैं।
ये पढ़ें: Google Pixel 8 सीरीज़ में AI तकनीक से लैस हो सकता कैमरा और Google Assistant
लीक हुई रिपोर्ट के आधार पर Moto G54 5G में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसके 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने की संभावना है। यह 1080×2400 पिक्सल का FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान कर सकता है। चिपसेट की बात करें तो इसमें Dimensity 7020 प्रोसेसर के लगे होने की संभावना है। लीक हुई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Moto G54 5G को बाज़ार में एक नहीं बल्कि दो वैरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज शामिल होंगे।
फोन के लंबे समय तक चलने के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। Moto G54 5G के कैमरे की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। वहीं, रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। मुख्य प्राइमरी कैमरा 30fps और 60ps पर Full HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हो सकता है, जबकि अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी स्नैपर के 30 fps पर Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने की संभावना है।
ये पढ़ें: OTT Release: इस हफ्ते की वेब सीरीज और फिल्में, पूरी लिस्ट देखें यहां

Moto G54 का इंटरफेस Android 13 आधारित MyUX पर काम करेगा। फोन की माप 161.56 x73.82×8.9mm और वजन 196gm हो सकता है। अन्य फीचर की बात करें तो MicroSD कार्ड, 5G, 5GHz Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एक USB-C पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक के सपोर्ट के साथ हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया जा सकता है। यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह फोन भारत या अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।