Home न्यूज़ Moto G100 और Moto G50 हुए एंड्राइड 11 और 90Hz डिस्प्ले के...

Moto G100 और Moto G50 हुए एंड्राइड 11 और 90Hz डिस्प्ले के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

0

इंडिया में आज मोटोरोला ने अपने दो स्मार्टफोनो G100 और Moto G50को लांच कर दिया है। Moto G1000 में आपको स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 90Hz FHD+ स्क्रीन और 64MP क्वैड कैमरा ड्यूल पंच होल सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। इसी तरह Moto G50 में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट, 90Hz HD+ डिस्प्ले, 48MP ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर दिए गये है। तो चलिए नज़र डालते है इनके फीचरों पर:

Motorola Moto G100 के फीचर

मोटोरोला के Moto G100 में आपको 6.7-इंच IPS LCD पैनल देखने को मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2520 पिक्सेल रेज़ोलुशन, और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। दोनों पंच होल कटआउट में आपको 16MP + 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है।

पीछे की तरफ Moto G100 में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP अल्ट्रा वाइड, 2MP डेप्थ लेंस और 3D ToF सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आपको 6K@30fps का विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है।

परफॉरमेंस की बात करे तो Moto G100 में 7nm स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट 5G चिपसेट के साथ अड्रेनो 650 ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के आप्शन के साथ मार्किट में उतारा है। एंड्राइड 11 सॉफ्टवेर पर डिवाइस रन करती है।

Moto G100 में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 20 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यहाँ फेस अनलॉक का भी फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी आप्शन के लिए तौर ड्यूल मोड 5G, WiFi 6 ब्लूटूथ 5.1, NFC, USB टाइप C पॉट और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलते है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version