Home न्यूज़ भारत में Dimensity 8020 चिपसेट के साथ आ रहा है पहला फ़ोन,...

भारत में Dimensity 8020 चिपसेट के साथ आ रहा है पहला फ़ोन, बाकी फीचर भी हैं दमदार

0

Motorola Edge 40 की कई अफवाहों के बाद, आज कंपनी ने ये घोषणा कर दी है कि ये स्मार्टफोन भारत में 23 मई, 2023 को लॉन्च होगा। Moto Edge 40 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Motorola Edge 40 और Edge 40 Pro शामिल हैं, लेकिन भारत में केवल बेस मॉडल के आने की ही पुष्टि हुई है। Moto Edge 40 भारत में आने से पहले यूरोप में लॉन्च हो चुका है और उन्हीं स्पेसिफिकेशनों के साथ भारत में दस्तक देने वाला है। Flipkart की माइक्रोसाइट से भी इस फ़ोन के लॉन्च की पुष्टि हुई है।

Moto Edge 40 भारत में 23 मई को होगा लॉन्च

Moto Edge 40 Flipkart द्वारा भारत में उपलब्ध होगा। फ़ोन को हरे (Nebula Green), काले (Eclipse Black)और नीले (Lunar Blue) रंगों में ख़रीदा जा सकेगा और इसकी कीमत लगभग 40,000 रूपए के आस-पास होगी। भारत में ये फ़ोन 23 मई को आएगा।

Motorola Edge 40 स्पेसिफिकेशन

Moto Edge 40 में 6.55-इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें आपको 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिवाल लेगी। ये फ़ोन भारत में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज होगी। आसार यही हैं कि ये केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आएगा।

लेकिन यहां आपको एक चीज़ खलेगी कि इस कीमत पर भी Edge 40 में केवल ड्युअल रियर सेंसर हैं। इसके रियर पैनल पर एक 50MP मुख्य कैमरा के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है। हालांकि जिन्हें सेल्फी का शौक है, उनके लिए यहां 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 4400mAh की बैटरी है, जो 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इस 5G फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, Android 13 आधारित MyUX स्किन जैसे फ़ीचर भी हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version