Home रिव्यु Moto Edge 30 Pro रिव्यु: Snapdragon 8 Gen 1 के साथ सबसे...

Moto Edge 30 Pro रिव्यु: Snapdragon 8 Gen 1 के साथ सबसे सस्ता मगर प्रीमियम फ़ोन

0

Moto Edge 30 Pro: रिव्यु समरी

सम्पादक की रेटिंग – 3.75/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

कैमरा

बैटरी

परफॉरमेंस

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

खूबियाँ

  • बेहतरीन कैमरा
  • अच्छी रंगीन डिस्प्ले
  • 5G कनेक्टिविटी
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • स्टॉक एंड्राइड जैसा अनुभव

Cons

  • Netflix के लिए HDR10 सपोर्ट नहीं है
  • एवरेज साउंड क्वॉलिटी
  • साधारण डिज़ाइन
  • धूल से प्रोटेक्शन के लिए कोई रेटिंग नहीं है
  • ऑडियो जैक नहीं है

Motorola Edge 30 Pro, भारत में ब्रैंड का इस साल का पहला प्रीमियम फ़ोन है। साथ ही इसने सुर्खियां इसीलिए भी बटोरी हैं क्योंकि ये Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आने वाला सबसे सस्ता फ़ोन है। इस स्मार्टफोन को कंपनी चीन में पहले Moto X30 के नाम से लॉन्च कर चुकी है। फ़ोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर शामिल हैं। लेकिन क्या ये स्मार्टफोन वाकई Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ एक पावरफुल परफॉरमेंस और प्रीमियम अनुभव देने में सक्षम है ? इस सवाल का जवाब आप हमारे इस रिव्यु में ढूंढ सकते हैं। [Read in English]


कीमत और उपलब्धता| अनबॉक्सिंग | स्पेसिफिकेशन | डिज़ाइन | डिस्प्ले | बैटरी | कैमरा| परफॉरमेंस | वर्डिक्ट |


कीमत और उपलब्धता

Moto Edge 30 Pro में एक ही स्टोरेज का विकल्प आया है, जिसमें 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी है। इसकी कीमत बैंक ऑफर के साथ 44,999 रूपए है। इसे आप नीले (Cosmos Blue) और सफ़ेद (Stardust White) रंगों में खरीद सकते हैं।

  • SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदने पर, इस स्मार्टफोन पर आपको 5,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत 44,999 रूपए बनती है।
  • HDFC, ICICI, Axis, और SBI के क्रेडिट व डेबिट कार्डों द्वारा 3, 6 और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर है।

ये स्मार्टफोन Flipkart व ऑफलाइन बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध है।

अनबॉक्सिंग

Moto Edge 30 Pro एक गहरे नीले रंग के बॉक्स में आता है। ये एक गत्ते का साधारण बॉक्स है, जिस पर फ़ोन का नाम और कंपनी का लोगो बीचों-बीच लिखा है। बॉक्स में जो सामान आपको मिलता है, उसमें नीचे लिखी चीज़ें शामिल हैं।

  • Edge 30 Pro स्मार्टफोन
  • 68W का चार्जर
  • USB Type C केबल
  • क्विक गाइड
  • सिम टूल
  • प्रोटेक्टिव केस

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 6.7 इंच OLED डिस्प्ले
  • रिफ्रेश रेट – 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • प्रोटेक्शन – गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
  • चिपसेट – Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
  • GPU- Adreno 730
  • RAM- 8GB तक की रैम
  • Storage- 128GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज
  • OS- Android 12, MYUI 3.0
  • ड्यूल सिम
  • रियर कैमरा – 50MP+50MP+2MP
  • फ्रंट कैमरा – 60MP
  • बैटरी – 4800mAh
  • फ़ास्ट चार्जिंग – 68W
  • माप: 163.06×75.95×8.79mm
  • वज़न – 196 ग्राम

Moto Edge 30 Pro रिव्यु: डिज़ाइन

Motorola Edge 30 Pro एक बड़ा स्मार्टफोन है, जिसमें आपको एक काफी बड़ी 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। हालांकि बेज़ेल बहुत पतले हैं, तो बहुत ज़्यादा बड़ा भी नहीं है, लेकिन एक हाथ में इस्तेमाल करना भी आसान नहीं है। फ़ोन में आपको सामने भी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है और रियर पैनल पर भी ग्लास है। फ़ोन काफी फिसलता है, तो हम तो यही सलाह देंगे कि बिना कवर के इस्तेमाल न करें।

रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं और कैमरा मॉड्यूल पर भी एक अलग ग्लास हैं, हालांकि कैमरा मॉड्यूल के एज, चारों तरफ से रियर पैनल में मिलते हुए से नज़र आते हैं और इसी कारण ये नीचे रखने पर बहुत ज्यादा बम्पी नहीं लगता। लेकिन ग्लास बॉडी के कारण उँगलियों के निशान बहुत तेज़ी से आते हैं, जिनके बाद रियर पैनल आपको अच्छा नहीं लगेगा और कवर लगाकर ही आप इन निशानों से पीछा छुड़ा पाएंगे।

हाँ! ये ज़रूर है कि इस कीमत पर यूज़र एक प्रीमियम लुक चाहता है, लेकिन यहां वो आपको नहीं मिलता। फ़ोन साधारण डिज़ाइन के साथ आता है, लेकिन हाथ में पकड़ने पर एक प्रीमियम अनुभव ज़रूर देता है।

स्मार्टफोन के दायीं एज पर पावर बटन, जिसे फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है, और वॉल्यूम रॉकर मौजूद हैं, जबकि बायीं एज खाली है। जैसे कि हमने बताया, फ़ोन बड़ा है, तो इस पावर बटन तक पहुँचने के लिए या तो आपको दूसरे हाथ की मदद लेनी होगी या अपने इसी हाथ को थोड़ा ऊपर लेजाकर ये बटन इस्तेमाल करना होगा।

नीचे की तरफ, फ़ोन में एक USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट, और एक स्पीकर ग्रिल है। अगर आपके पिछले फ़ोन में ऑडियो जैक है, तो यहां आपको उसकी कमी काफी महसूस होगी।

Moto Edge 30 Pro जो हमारे पास है, नीले रंग का है। आप इसका सफ़ेद रंग का मॉडल भी खरीद सकते हैं। हमारे पास जो कलर वैरिएंट है, उसमें भी फ़ोन अच्छा लगता है और इसे जब आप रौशनी में निकालते हैं, तो रियर पैनल पर कलर बदलता दिखता है।

हालांकि कंपनी ने यहां डिज़ाइन को थोड़ा सादा ही रखा है और लेटेस्ट चिपसेट व अन्य फीचरों पर ज़्यादा ध्यान दिया है। कुल मिलाकर फ़ोन का डिज़ाइन बहुत आकर्षक नहीं है, लेकिन देखने में ये अच्छा लगता है, बस साधारण है।

ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: किफ़ायती रेंज में ऑल राउंडर

Moto Edge 30 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

Moto Edge 30 Pro में काफी अच्छी और बड़ी 6.7-इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले है। फ़ोन का डिज़ाइन भले ही थोड़ा साधारण हो, लेकिन स्क्रीन काफी आकर्षक है। इसमें 10-बिट पैनल का इस्तेमाल हुआ है, जिसके साथ काफी अच्छे विज़ुअल और सटीक व वाइब्रेंट कलर स्क्रीन पर नज़र आते हैं। साथ ही 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ कंटेंट देखना, गेमिंग, मल्टी-टास्किंग काफी स्मूथ लगता है। इस रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग भी स्मूथ थी और आँखों को अच्छी लगी।

फ़ोन में HDR10+ सपोर्ट भी है, जिसके साथ पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन देखने को मिली। फ़ोन में 700 निट्स तक की ब्राइटनेस है, हालांकि फिर भी सूरज की रौशनी में स्क्रीन थोड़ी कम दिखती है। आप सूरज की रौशनी में फ़ोन पर सब कुछ पढ़ पाएंगे, लेकिन फिर भी लेटेस्ट फ्लैगशिप फोनों के मुकाबले, थोड़ी सनलाइट विज़िबलिटी ज़रा सी कम है।

इसके अलावा इसमें 576Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है, जिसके साथ हम कहेंगे कि स्क्रीन काफी तेज़ी से रेस्पॉन्ड करती है।

कुल मिलाकर, Moto Edge 30 Pro की डिस्प्ले में शार्प विज़ुअल, डिटेल और अच्छे रंग प्रदर्शित करती है।

Moto Edge 30 Pro रिव्यु: बैटरी

Moto Edge 30 Pro में 4800mAh की बैटरी है, जबकि आजकल ज़्यादातर फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इसमें आपको 68W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, और चार्जर बॉक्स में साथ ही आएगा। हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग यहां अच्छी है, फ़ोन को 0 से 100% तक चार्ज होने में कुल 45 मिनटों का समय लगा।

फुल चार्ज करने के बाद, हमने इस पर कॉलिंग, वेब ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया ऐप जैसे इंस्टाग्राम का कुछ देर इस्तेमाल, WhatsApp पर चैटिंग और YouTube पर कुछ वीडियो देखे और ये बैटरी पूरे दिन आराम से चली। हालांकि अगर आप गेमिंग भी करते हैं, तो ये थोड़ा जल्दी खत्म हो सकती है।

मीडियम तौर पर इस्तेमाल के दौरान, बैटरी आराम से दिन भर साथ देती है। इसके अलावा इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और 15W पावर शेयरिंग सपोर्ट भी है।

Moto Edge 30 Pro रिव्यु: कैमरा

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा देने की कोशिश की है। Moto Edge 30 Pro रियर कैमरा सेटअप है। इसके 50MP के मुख्य कैमरा ने हमें काफी प्रभावित किया। ये f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ आता है। इस प्राइमरी कैमरा से ली गयी तस्वीरों में काफी अच्छी डिटेल, सटीक, सैचुरेटेड रंग और बेहतर डायनामिक रंग देखने को मिलती है। ये कैमरा क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपको काफी साफ़ और बारीकी से डिटेल समेटे हुए तस्वीरें देता है। लो-लाइट में भी इस कैमरा का परफॉरमेंस काफी अच्छा है, हालांकि दिन के मुकाबले डिटेलिंग थोड़ी कम हो जाती है।

इसमें दूसरा कैमरा भी 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो अच्छी तस्वीरें लेता है। हालांकि इनमें तस्वीरों के कोनों में डिटेल कम हो जाती है। हाँ! ये कैमरा Galaxy S22 और iPhone 13 के अल्ट्रा वाइड कैमरे का मुकाबला नहीं कर सकता। अल्ट्रा वाइड शॉट्स में रंग अच्छे नज़र आते हैं, लेकिन डिटेलिंग कम हो जाती है। जबकि लो-लाइट में इस 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे की परफॉरमेंस सही नहीं लगती है। तस्वीरों में नॉइज़ भी दिखती है और फोकस करने में भी परेशानी होती है।

इसके अलावा इसका तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर, यहां बहुत ज़्यादा कारगर नहीं है। और इस कीमत पर ये अपनी परफॉरमेंस से निराश ही करता है।

Moto Edge 30 Pro में एक स्माइल डिटेक्शन मोड भी है, जिसके साथ आप कैमरा ओपन करके जिस भी व्यक्ति की तरफ सेट करते है, अगर वो मुस्कुरा रहा है, तो तस्वीर अपने आप क्लिक हो जाती है। वैसे! ये एक दिलचस्प फ़ीचर है और हमने इसे टेस्ट भी किया। जब तक फोटो में व्यक्ति के चेहरे पर हंसी रही, तस्वीरें क्लिक होती रहीं।

इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन के साथ 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग, 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग और 60fps पर फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। हालांकि दिन के समय में 8K रिकॉर्डिंग काफी अच्छी होती है और भरपूर डिटेलिंग भी वीडियो में कैप्चर होती है। वहीँ नाईट मोड में 4K रेज़ॉल्यूशन में वीडियो ज़्यादा बेहतर नज़र आती है।

Moto Edge 30 Pro का सेल्फी कैमरा भी काफी हैरान करता है। ये 60MP का सेल्फी सेंसर है, जो क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ स्क्रीन में ऊपर बीचों-बीच दिया गया है। इससे ली गयी तस्वीरों में काफी अच्छी डिटेल और रियल-लाइफ जैसे रंग देखने को मिलते हैं। सेल्फी शॉट्स में कहीं भी नॉइज़ नज़र नहीं आती है। लो-लाइट में भी इसका परफॉरमेंस काफी अच्छा है, हाँ! दिन की रौशनी में लिए गए शॉट्स का मुकाबला नहीं है, लेकिन फिर भी ये 60MP का सेल्फी सेंसर, आपको काफी पसंद आएगा।

इसके साथ आप 4K UHD वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Moto Edge 30 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस

Moto Edge 30 Pro में Qualcomm का लेटेस्ट 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट मौजूद है। परफॉरमेंस के मामले में ये फ़ोन काफी पावरफुल है। साथ ही इसमें 8GB तक की LPDDR5 RAM और 128GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है, जो परफॉरमेंस को और बढ़ाते हैं। मल्टी-टास्किंग, गेमिंग, हाई रेज़ॉल्यूशन में स्ट्रीमिंग, सब कुछ काफी स्मूथ चलता है।

फ़ोन में 128GB स्टोरेज कहीं भी कम नहीं लगती हैं। हैवी ऐप्स भी काफी आसान से खुलीं और कहीं भी हमें कोई लैग देखने को नहीं मिला। आजकल बहुत आम है कि ज़्यादा गेमिंग के बाद फ़ोन हीट या गर्म होने लगता है, लेकिन Moto Edge 30 Pro के साथ हमें ऐसी कोई समस्या नहीं आयी। इस पर BGMI और Call of Duty Mobile (CoD) जैसे गेम, हाई-ग्राफ़िक्स सेटिंग के साथ काफी आसानी से बिना किसी रुकावट के काफी देर चलते रहे।

इस स्मार्टफोन में मल्टी-चैनल थर्मल इंटेलीजेंट टेम्परेचर कंट्रोल सिस्टम है, जो जिसके तापमान को काफी हद तक कंट्रोल में रखता है। तो आप घंटों हाई-रेज़ॉल्यूशन में गेमिंग कर सकते हैं। फ़ोन में हीट होने की या अटक-अटक कर चलने जैसी कोई दिक्कत नहीं आती।

हमने इस पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट भी किये हैं, नतीजे आप नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं –

हालांकि इस पर सभी ऐप्स स्मूथ चलती हैं, तो इसका थोड़ा श्रेय इसके सॉफ्टवेयर को भी जाता है, जो कि आपको स्टॉक एंड्राइड जैसा ही अनुभव देता है। Moto Edge 30 Pro में Android 12 पर MYUI 3.0 स्किन मिलती है। अच्छी बात ये है कि इसमें आप काफी कुछ अपने अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं। तो, जैसी सेटिंग्स चाहिए, वैसे बदलें।

ये पढ़ें: Poco M4 Pro 5G रिव्यु: क्या 15,000 के बजट में ये एक ऑल-राउंडर फ़ोन है?

इसमें आपको एक दम साफ़ और सिंपल यूज़र इंटरफ़ेस मिलता है। यहां पर केवल गूगल एप्लीकेशन ही हैं, जो पहले से इंस्टॉल मिलती हैं। ब्लोटवेयर से भू इस फ़ोन में छुटकारा मिलता है। इस UI में आपको एक मॉडर्न लुक मिलता है और Moto के कुछ स्मार्ट फ़ीचर भी हैं।

फ़ोन पर कॉल की क्वॉलिटी भी अच्छी रही, किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आयी।

इस फ़ोन में आपको दो स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं, जिनकी आवाज़ काफी लाउड है। हालांकि इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है और यहां कंपनी को थोड़ा बेहतर देना चाहिए था। ऑडियो लाउड ज़रूर है, लेकिन उतनी क्लियर नहीं है। अगर ऑडियो क्वालिटी थोड़ी बेहतर होती, तो कंटेंट स्ट्रीमिंग का अनुभव और अच्छा हो सकता था। हालांकि इसके लिए आप किसी अन्य ब्लूटूथ हैडफ़ोन या स्पीकर की सहायता भी ले सकते हैं।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Moto Edge 30 Pro खरीदना चाहिए?

Moto Edge 30 Pro चीन में लॉन्च हुए Moto X 30 का ही रिब्रांडेड वर्ज़न है। अगर आपके लिए डिज़ाइन सबसे ज़्यादा ज़रूरी चीज़ है, तो शायद आपको इसका साधारण डिज़ाइन पसंद ना आये। इसके अलावा 50,000 की रेंज में इसमें डिज़ाइन भले ही साधारण है, लेकिन 60MP का सेल्फी सेंसर, अच्छा प्राइमरी रियर कैमरा, पावरफुल चिपसेट, बेहतरीन डिस्प्ले, और साफ़ UI पाएंगे। ये एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें आपको इस रेंज में काफी पावरफुल फ़ीचर मिलते हैं। हालांकि एवरेज क्वालिटी और ऑडियो जैक जैसी छोटी छोटी कमियां इसमें ज़रूर हैं।

तो अगर आप इन कमियों को हटाएं, तो, अपनी कीमत पर ये एक पैसा-वसूल स्मार्टफोन है।

क्यों खरीदें

  • बेहतरीन कैमरा
  • अच्छी रंगीन डिस्प्ले
  • 5G कनेक्टिविटी
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • स्टॉक एंड्राइड जैसा अनुभव

क्यों ना खरीदें

  • Netflix के लिए HDR10 सपोर्ट नहीं है
  • एवरेज साउंड क्वॉलिटी
  • साधारण डिज़ाइन
  • धूल से प्रोटेक्शन के लिए कोई रेटिंग नहीं है
  • ऑडियो जैक नहीं है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version