Home न्यू लांच Mobiistar XQ Dual और CQ सेल्फी केन्द्रित मोबाइल फोन हुए लांच; जाने...

Mobiistar XQ Dual और CQ सेल्फी केन्द्रित मोबाइल फोन हुए लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

वियतनाम की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Mobiistar ने इंडिया के बाज़ार में दस्तक दे दी है। कंपनी ने अपने 2 नए सेल्फी केन्द्रित फ़ोनों XQ Dual और CQ को लांच कर दिया है। दोनों ही फ़ोनों को किफायती बजट सेगमेंट में पेश किया गया है जिनकी कीमत 8,000 रुपए के अंदर है।

यह भी पढ़िए: iVoomi i2 हुआ 18:9 डिस्प्ले रेश्यो और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लांच

Mobiistar XQ Dual के फीचर

Mobiistar XQ Dual में सामने की तरफ 5.5-इंच FHD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और स्क्रीन के चारों तरफ मोटे बेज़ेल दिए गये है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 3GB रैम तथा 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, Mobiistar XQ Dual में 13MP+8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 8MP का अतिरिक्त सेंसर यहाँ पर एक वाइड एंगल लेंस है जो ग्रुप सेल्फी लेने में सहायक साबित होगा। रियर साइड में आपको 13MP का LED फ़्लैश युक्त कैमरा सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi 8 हो सकता है MIUI 10 के साथ 31 मई को लांच ड्यूल कैमरा होगी खासियत

यह डिवाइस एंड्राइड नोगत आधारित कस्टम UI पर रन करेगा जिसको 3000mAh की बैटरी से संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. रियर साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Mobiistar CQ के फीचर

Mobiistar CQ में आपको थोडा छोटी 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दी गयी है। यहाँ आपको 2GB रैम और 16GB स्टोरेज की सुविधा भी दी गयी है। रियर साइड में आपको 13MP का तथा सामने की तरफ 13MP + 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य सुविधाओ में, एंड्राइड नोगत आधारित सॉफ्टवेयर, 3200mAh बैटरी, 4G VoLTE, WiFi, और ब्लूटूथ शामिल किये गये है।

Mobiistar XQ Dual और CQ की कीमत और उपलब्धता

Mobiistar XQ Dual की भारत में कीमत 7999 रुपे तथा Mobistar CQ की कीमत 4999 रुपए रखी गयी है। दोनों ही डिवाइस आपको फ्लिप्कार्ट साईट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

Mobiistar XQ Dual और CQ की स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Mobiistar XQ Dual Mobiistar CQ 
डिस्प्ले 5.5-इंच (1920×1080 पिक्सेल्स) IPS LCD , 2.5D कर्वड डिस्प्ले 5.0-इंच 720p HD IPS LCD , 2.5D कर्वड डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 430, Adreno 505 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट, Adreno 505 GPU के साथ
रैम 3GB 2GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 128GB तक बढ़ा सकते है 16GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.1.2 नोगत एंड्राइड 7.1.2 नोगत
प्राइमरी कैमरा 13MP , LED फ़्लैश 8MP , LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 13MP+8MP, LED फ़्लैश, 120-डिग्री वाइड एंगल लेंस 13MP , LED फ़्लैश f/2.2 अपर्चर
माप
बैटरी 3000mAh 3020mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 7,999 रुपए  4,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version