Home न्यूज़ Xbox Series S हुई Amaozn India पर बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत...

Xbox Series S हुई Amaozn India पर बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत सिर्फ 34,990

0
Xbox Series X vs Xbox Series S specs comparison

Microsoft ने आज इंडिया में अपने Xbox Series S को पेश कर दिया है। अगर आप सीरीज के थोडा किफायती मॉडल Series S को खरीदना चाहते है तो आप इसको Amazon India से खरीद सकते है। वैसे कंपनी की वेबसाइट पर आपको Amazon और Flipkart दोनों को रिटेल पार्टनर के तौर पर दर्शाया गया है लेकिन अमेज़न पर ही डिवाइस अभी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

अभी के लिए जैसा की पहले कहा जा रहा था की आपको Series X को खरीदने के लिए थोडा सा इन्तजार करना पड सकता है यह सच होता दिख रहा है। क्योकि चेन्नई आधारित माइक्रोसॉफ्ट के सुब-डिस्ट्रीब्यूटर ने Xbox Series X की डिलीवरी को नवम्बर के तीसरे सप्ताह तक के लिए टाल दिया है।

वैसे ऑनलाइन रिटेलर Amazon और Flipkart जैसे बड़े खिलाडियों ने अभी स्टॉक के बारे में कोई साफ़ जानकरी सामने नहीं रखी है। हम प्रोडक्ट की उपलब्धता को लेकर आपको अपडेट देते रहेंगे की यह Xbox सेल पर कब आयेंगे और आपको ये कब मिल पाएंगे।

Xbox Series X vs Xbox Series S: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xbox Series X Xbox Series S
माप और वजन 151 x 151 x 301 mm; 4.45 kg Series X की तुलना में 60% कॉम्पैक्ट
प्रोसेसर Octacore AMD Zen 2 @3.8 GHz (3.6 GHz with simultaneous multithreading) Octacore AMD Zen 2 @3.8 GHz (3.6 GHz with simultaneous multithreading)
ग्राफ़िक्स 12 teraflop AMD RDNA 2; 52 CU (Compute Unit) at 1.825 GHz 4 teraflop AMD RDNA 2; 20 CU at 1.565 GHz
रैम 16GB GDDR6 10GB GDDR6
स्टोरेज 1TB PCIe Gen 4 NVME SSD
+ 1TB एक्सपेंशन कार्ड , USB HDD सपोर्ट
512GB PCIe Gen 4 NVME SSD
+ 1TB एक्सपेंशन कार्ड, USB HDD सपोर्ट
डिस्प्ले आउटपुट 4K@120fps; 8K ready 1440p@60 fps; 4K upscaling
कीमत Rs. 49,990 Rs. 34,990

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version