Windows CrowdStrike की वजह से दुनिया भर में आयी Blue Screen Of Death की आफत

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय जहां Windows लैपटॉप हर जगह इस्तेमाल होते हैं, लगभग हर क्षेत्र में काम-काज इन पर निर्भर है। ऐसे में आज Microsoft की सर्विस में एक समस्या आ गयी है, जिससे दुनिया भर में बैंक, एयरपोर्ट, स्टॉक एक्सचेंज और जहां कहीं भी windows मशीन इस्तेमाल होती हैं, वहाँ सेवाएं बाधित हुई हैं। लोगों को लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अचानक BSOD (Blue Screen Of Death) आने की समस्या आ रही है, जिसका कारण Microsoft सर्विस में CrowdStrike द्वारा किसी अपडेट को बताया जा रहा है।

ये समस्या अब तक की सबसे बड़ी Outage की समस्याओं में से एक है, जिसके कारण दुनिया भर में कई क्षेत्रों पर असर पड़ा है। इनमें सबसे ज़्यादा प्रभावित बैंकों और एयरपोर्ट हुए हैं। लैपटॉप खराब हो रहे हैं और उन्हें “ब्लू स्क्रीन ऑफ़ डेथ” का सामना करना पड़ रहा है। ये समस्या साइबर सिक्योरिटी कंपनी CrowdStrike के किसी अपडेट के कारण आयी है।

आइये जानते हैं कि इतनी बड़े Microsoft Outage का कारण बनी CrowdStrike और स्क्रीन पर आने वाली दिक्कत BSOD क्या है ?

CrowdStrike क्या है ?

क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो अपने गयूज़र्स और व्यापारों को साइबर सुरक्षा देती है। CrowdStrike का Falcon Identity Threat Protection एक सिक्योरिटी देने वाला उपकरण है, जो एक ही सेंसर का इस्तेमाल करता है और उससे जुड़े सभी डिवाइस, उन पर हो रही गतिविधियाँ, और यूज़र पर नज़र रखता है। ऐसे में एक ही सेंसर और यूनिफाइड थ्रेट इंटरफ़ेस द्वारा संभावित खतरों की जानकारी एक ही जगह एकत्रित करता है और इस जानकारी की जांच करके, आने वाले खतरों या संदिग्ध गतिविधियों को डिवाइस पर पहचान लेता है और रियल-टाइम में रोकने में मदद करता है।

आज पूरी दुनिया में Windows लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जो ब्लू स्क्रीन ऑफ़ डेथ (BSOD) दिखाई दे रही है, उसका कारण Crowdstrike के इसी Falcon Identity Threat Protection में कोई सॉफ्टवेयर हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इस पर जवाब दिया है और बताया है कि “हमारे इंजीनियर इस पर काम कर रहे हैं और खतरे वाली बात नहीं है, जैसे ही ये समस्या सुलझ जाएगी, यूज़र्स को अपडेट कर दिया जायेगा।”

Blue Screen of Death (BSOD) क्या है ?

Blue Screen of Death (BSOD) एक बड़ा एरर है, जो Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर नज़र आता है। ये तब होता है जब सिस्टम किसी गंभीर समस्या की वजह से उस पर काम करना सुरक्षित न रहे। इसके कारण कंप्यूटर अचानक रीस्टार्ट हो जाता है और जो डाटा आपने सेव नहीं किया है, वो खो जाने की सम्भावना रहती है। ओस स्थिति में आपकी स्क्रीन पर लिखा आएगा – “Your PC ran into a problem and needs to restart. We are just collecting some error info, the we will restart for you.”।

Microsoft Outage के कारण इन सेवाओं पर पड़ा सबसे ज़्यादा प्रभाव

IT इंडस्ट्री तो पूरी तरह से Windows मशीनों पर ही चलती है, ऐसे में कंप्यूटर फेल होने से यहाँ सबसे अधिक असर पड़ा है। इसके अलावा Sky News भी इस आउटेज के कारण ऑफ-एयर हो गयी। लंदन स्टॉक एक्सचेंज और अमेरिका में 911 सर्विस भी इस कारण बाधित है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई और बर्लिन एयरपोर्ट, ऑस्ट्रेलिया के सुपरमार्केट, कई देशों के पेमेंट सर्विस भी इस समस्या का शिकार हुए हैं। इसके अलावा यू.के. के सबसे बड़े रेल ऑपरेटर भी इस समस्या से जूझ रहे है। इसके अलावा इज़रायली सेंट्रल बैंक, साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा बैंक, इत्यादि भी crowdstrike के कारण होने वाली इस समस्या का शिकार हुए हैं।

ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध NVIDIA GeForce RTX 4080 लैपटॉप -2024

अमेरिका कैरियर जहाज़ – Delta, United, और American Airlines भी इसी कारण ठप हैं। शंघाई एयरपोर्ट, हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट, स्पेन एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट इस Microsoft आउटेज के कारण मैन्युअल ऑपरेशन करने को मजबूर हैं। भारत के एयरपोर्ट पर इसका असर साफ़ दिखा, जब एक यूज़र ने ट्विटर पर अपना हाथ से लिखा हुआ बोर्डिंग पास शेयर किया, क्योंकि वहाँ भी सिस्टम नहीं चल रहे हैं।

ये पढ़ें: भारतीय बाज़ार में आटोमेटिक (DCT) ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं ये कार – 2024

ब्लू स्क्रीन ऑफ़ डेथ की इस समस्या से कैसे निपटें? 

फिलहाल इस समय का कोई परमानेंट समाधान तो नहीं है, लेकिन कुछ चीज़ें आप करके देख सकते हैं:

  1. अपने लैपटॉप को Safe Mode में बूट करें या Windows Recovery Environment में। Advanced Boot Options मेनू तक पहुचंने के लिए F8 की को दबाएं। अब स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों को देखते हुए Safe Mode तक जाएँ।
  2. अब File Manager खोलें और C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike में जाएँ।
  3. यहां “C-00000291*.sys” फाइल ढूंढें और इसे डिलीट कर दें।
  4. अब कंप्यूटर या लैपटॉप को Restart करें और Safe Mode से बहार आ जाएं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageThe Family Man 3: किसने ली सबसे ज़्यादा फीस? और सबसे बड़ा सरप्राइज़, कौन चुरा ले गया शो

अगर आप The Family Man यूनिवर्स के फैन हैं, तो The Family Man Season 3 आपके वीकेंड को एकदम मनोरंजन से भरपूर और हाई-ऑक्टेन बना सकता है। मनोज बाजपेयी दोबारा लौट आए हैं और ट्विस्ट से है कि इस बार वो एजेंट नहीं, बल्कि वॉन्टेड बनकर आये हैं। यही ट्विस्ट इस बार की कहानी का …

Imageनहीं हो रहा एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज? – इन 5 ट्रिक्स से बन सकता है आपका काम

कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज होना अचानक बंद हो जाता है। ख़ासतौर से यदि थोड़ा पुराना है तो। इसके लिए चिंता मत करें। इस समस्या का हल निकाला जा सकता है! एंड्रॉइड फोनों के साथ ये एक आम समस्या है। लेकिन ऐसा होता क्यों है, कि फ़ोन अचानक चार्जिंग …

ImageJio नेटवर्क अचानक हुआ बंद : मेट्रो शहरों में कॉलिंग में आयी परेशानी

आज Jio के काफी ग्राहकों को नेटवर्क में रूकावट आने से काफी परेशानी हुई। सुबह के समय में Jio नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे लोग न तो कॉल कर पा रहे थे और ना ही किसी का फ़ोन आ रहा था। हालांकि इस दौरान इंटरनेट सेवा में कोई बाधा नहीं आयी। ये थोड़ा …

Imageदुनिया भर में भारत में बने iPhones का धमाका: 6 महीने में इतने करोड़ के फोन एक्सपोर्ट कर, तोड़े सभी रिकॉर्ड

कभी लगता था कि “Made in India” बस एक टैग है, लेकिन अब वही टैग पूरी दुनिया में Apple की पहचान बन गया है। जी हां, Apple ने सिर्फ छह महीने में भारत से करीब $10 बिलियन (लगभग ₹88,700 करोड़) के iPhones बेच डाले हैं। इतना बड़ा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड पहले कभी नहीं बना था। मतलब …

ImageKantara 2 OTT Deal में Amazon ने मारी बाज़ी: जानें कितने में खरीदी गई, आज से Prime Video पर होगी स्ट्रीम

Rishab Shetty की Kantara 2 (Kantara Chapter 1) ने थिएटरों में जो तूफान मचाया, अब वही जादू OTT पर भी आ गया है। आस्था, लोककथा और इंसान की आत्मा से जुड़ी इस कहानी का नया अध्याय अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रहा है। Kantara 2 में पहले आयी Kantara की पीछे की कहानी …

Discuss

Be the first to leave a comment.