Home अफवाहे/लीक्स Micromax करेगा 30 जुलाई को #NoHangPhone Micromax IN 2b इंडिया में लांच,...

Micromax करेगा 30 जुलाई को #NoHangPhone Micromax IN 2b इंडिया में लांच, जाने क्या होगा ख़ास

0

पिछले हफ्ते खबर आई थी की माइक्रोमैक्स इंडिया मार्किट में एक मिड रेंज डिवाइस को पेश करने वाला है जिसके लिए कंपनी ने #NoHangPhone का इस्तेमाल किया था। आज कंपनी ने साफ़ किया है की 30 जुलाई को भारतीय बाज़ार में यह डिवाइस पेश होगी। टीज़र में आप फोन दे डिजाईन को देख सकते है जिसके अनुसार कंपनी Micromax In 2b को पेश करने वाली है।

Micromax In 2b से जुडी जानकारी

टीज़र के अनुसार फोन को ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन में वाटर ड्राप नौच और पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। रियर साइड पर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और स्पीकर ग्रिल भी साफ़ देखी जा सकती है।

इसके अलावा कंपनी ने साफ़ किया है की फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। कंपनी के दावे के अनुसार यह बैटरी कैपेसिटी आपको 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 50 घंटे का टॉक टाइम और 20 घंटे की वेब ब्राउज़िंग के साथ 15 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।

कंपनी पहले लांच किये गये Micromax IN 1B के अपग्रेड मॉडल के तौर पर In 2B को इंडिया में लांच करेगी है। इस से पहले IN 2B को गीकबेंच पर भी देखा गया है जिसके हिसाब से यहाँ पर आपको ओक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोन में आपको 4GB रैम देखने को मिल सकती है। फोन आपको एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिल सकता है। गीकबेंच टेस्ट रिजल्ट की मानें तो Micromax IN 2B ने सिंगल कोर टेस्ट में 350 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 1204 पॉइंट्स स्कोर किया है।

इस फोन को भी गीकबेंच पर कुछ हफ्ते पहले ही स्पॉट किया गया है। इस फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर और 4GB RAM मिलेगी। यह फोन भी Android 11 पर काम करेगा। उम्मीद है कि इन दोनों फोन्स के बारे में आने वाले दिनों में और ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version