Home न्यूज़ Mi Notebook Pro 15 Ryzen Edition हुआ लॉन्च जाने इसकी कीमत और...

Mi Notebook Pro 15 Ryzen Edition हुआ लॉन्च जाने इसकी कीमत और विशेषताएं

0

Xiaomi ने आज Mi Notebook Pro 15 के Ryzen एडिशन को R7-5800H प्रोसेसर के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में मार्च महीने में लैपटॉप के इंटेल वैरिएंट को भी पेश किया था। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Mi Notebook Pro 15 Ryzen Edition के फीचर

जैसा की नाम से ही साफ़ है, लैपटॉप को 15-इंच स्क्रीन साइज के साथ पेश किया है। यह पैनल E4 OLED और 3.5K रेज़ोलुशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 93.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशों के साथ आता है। लैपटॉप की डिस्प्ले आपको 600 निट्स तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। डिस्प्ले में 10.7 बिलियन कलर, 10 बिट कलर डेप्थ, डीसी डिमिंग और TuV Rheinland certified eye Comfort जैसे फीचर भी मिलता है।

लैपटॉप को AMD Ryzen 7 के साथ पेश किया है। लैपटॉप मार्केट में 16GB तक की रैम और 512GB तक की SSD स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए तीन यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाईफाई 6 का सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए लैपटॉप को 66WHr की बैटरी के साथ पेश किया है इसमें चार्जिंग के लिए 100 वाट चार्जर भी मिलता है। डिवाइस की मोटाई लैपटॉप की मोटाई सिर्फ 15.9 एमएम है जबकि वजन सिर्फ और सिर्फ 1.8 किलोग्राम ही है।

Mi Notebook Pro 15 Ryzen Editon की कीमत और उपलब्धता

नोटबुक प्रो 15 Ryzen एडिशन को चीन में 6799 युवान की कीमत में पेश किया गया है और इसकी सेल ल 1 जून से चीन में शुरू हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version