साल की शुरुआत में Lenovo Tab 11 Pro को लांच करने के बाद आज लेनोवो नें इंडियन मार्किट में Lenovo Tab P11 को लांच कर दिया है। टैबलेट को मार्किट में एलुमिनियम बॉडी और ड्यूल टोन फिनिश के साथ पेश किया है। साथ ही इसके साथ आपको कीबोर्ड और स्टाइलस का सपोर्ट भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है इसके फीचरों पर:
Lenovo Tab P11 की कीमत और उपलब्धता
लेनोवो Tab P11 को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज आप्शन के साथ 24,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। अभी के लिए आप टेबलेट को वाइट कलर आप्शन में Amazon इंडिया से खरीद सकते है। अभी के लिए कीबोर्ड और स्टाइलस की कीमत साफ़ नहीं की गयी है।
Lenovo Tab P11 के फीचर
लेनोवो Tab P11 में आपको 11-इंच IPS LCD डिस्प्ले 1200×2000 रेज़ोलुशन के साथ आती है। टैबलेट की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 81.8% रखा गया है। परफॉरमेंस के लिए यहाँ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट को 4GB रैम के साथ इस्तेमाल की गयी है। यहाँ माइक्रोSD कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए यहाँ पीछे की तरफ 13MP का रियर कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए य्हना LTE सपोर्ट भी आता है। इसके अलावा WiFi/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किये गये है। टैबलेट में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं मिलता है।
कंपनी के दावे के अनुसार टैबलेट में दी गयी 7700mAh कैपेसिटी वाली बैटरी 12 घंटे का विडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यह एंड्राइड 10 पर रन करता हुआ मिलता है।



































