Home न्यू लांच Lenov Legion Phone Duel हुआ 144Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865+ और 90W फ़ास्ट...

Lenov Legion Phone Duel हुआ 144Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865+ और 90W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

पिछले काफी दिनों से लेनोवो द्वारा लेटेस्ट गमिग्न डिवाइस लांच किये जाने से जुडी खबरे सामने आ रही थी। स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के लांच के साथ ही लेनोवो ने भी अपनी नयी डिवाइस की घोषणा कर की थी और आज वही गेमिंग डिवाइस Lenovo Legion को कंपनी ने चीन में लांच कर दिया है।

फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ आकर्षक 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है तो चलिए डिवाइस के फुल फीचर्स पर नज़र डालते है:

Lenovo Legion Phone Dual के फीचर

Lenovo के इस फोन में आपको 6.65 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेस रेट 144Hz, जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलता है जिसके साथ 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

जहां तक कैमरे की बात है तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है जो साइड पॉपअप है यानि की कैमरा सेंसर राईट साइड से पॉप अप सेटअप के तहत निकलता है।

फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NF और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स हैं। Lenovo Legion Phone Duel में डुअल अल्ट्रासॉनिक शोल्डर बटन हैं जो कि लिनियर मोटर और 3D मोशन सेंसर से युक्त हैं। इसके अलावा इसमें डु्अल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर मिलते है।

पॉवर के लिए फोन में 2500mAh की दो बैटरी हैं जो कि 90W की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। कंपनी का दावा है की डिवाइस 10 मिनट में 50% चार्ज हो जायेगा। वैसे आपको 8GB रैम के साथ 45W, 12GB रैम मॉडल के साथ 65W तथा 16GB रैम वरिएन्त के साथ 90W फ़ास्ट चार्जिंग का अलग अलग सपोर्ट दिया गया है।

Lenovo Legion Phone Duel की कीमत

  • 8GB + 128GB – 3499 युआन
  • 12GB + 128GGB – 3899 युआन
  • 12GB + 256GB – 4199 युआन
  • 16GB + 512GB – 5999 युआन

डिवाइस को आप अभी सिर्फ चीन के मार्किट में ही देख सकते है लेकिन इस साल के अंत तक यह अफ्रीका, यूरोप और एशिया के अन्य मार्किट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अभी के लिए डिवाइस के इंडिया में लांच किये जाने से जुडी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version