Home न्यू लांच Lenovo K6 Enjoy हुआ 6.22-इंच वाटर-ड्राप डिस्प्ले और Helio P22 चिपसेट के...

Lenovo K6 Enjoy हुआ 6.22-इंच वाटर-ड्राप डिस्प्ले और Helio P22 चिपसेट के साथ लांच

0

साल 2016 के बाद कंपनी ने अपने Lenovo K6-सीरीज के तहत एक नए मोड़-रेंज स्मार्टफोन Lenovo K6 enjoy को लांच कर दिया है। K-सीरीज फ़ोन में आपको Z5s के जैसा ही डिजाईन देखने को मिलता है। सामने की तरफ वाटरड्राप नौच और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़िए: WhatsApp पर आया मेसेज सच है या अफवाह: अब जाने इस सिर्फ एक नंबर से

Lenovo K6 Enjoy की कीमत

Lenovo K6 Enjoy को चीन में लांच किया गया है जहाँ पर इसकी कीमत 1,398 युआन तय की गयी है जो लगभग 14,399 रुपए होती है। यह डिवाइस ब्लू और ब्लैक क्लोर वरिएन्त में पेश किया गया है जो कल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

Lenovo K6 Enjoy के फीचर

फीचर की बात करे तो Lenovo K6 Enjoy में सामने की तरफ 6.2-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली वाटरड्राप नौच डिस्प्ले गयी है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी 89% तक मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर Helio P22 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ आप माइक्रोSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 12MP (प्राइमरी) + 5MP (डेप्थ) + 8MP (टेलीफ़ोटो) का LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको 8MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। कैमरे में आपको PDAF, नाईट मोड, कैमरा स्कैन मोड, HDR, प्रोफेशनल मोड, पैनोरमिक फोटो जैसे फीचर के साथ 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गयी है।

अन्य स्पेसिफिकेशन के लिए यहाँ 3,300mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है लेकिन टाइप-C पोर्ट का दिया जाना काफी अच्छा है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर, हाइब्रिड सिम स्लॉट, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ के साथ 3.5mm ऑडियो जैक के फीचर भी शामिल किये गये है।

Lenovo K6 Enjoy के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Lenovo K6 Enjoy
डिस्प्ले 6.22-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले
प्रोसेसर Helio P22 चिपसेट
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
रियर कैमरा 12MP+5MP+8MP
सेल्फी कैमरा 8MP
बैटरी 3,300mAh, USB टाइप-C
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 1,398 युआन (14,399 रुपए लगभग)

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version