Lenovo Ego Sporty स्मार्टवाच हुई 20 दिन के बैटरी बैकअप के साथ इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 1,999 रुपए

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

लेनोवो ने आज इंडियन मार्किट में Lenovo Ego स्मार्टवाच को लांच कर दिया है। लेनोवो ने वाच को सबसे किफायती एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म को सप्पोर्ट करने वाली डिवाइस के तौर पर पेश किया है। इसमें हार्ट रेट सेंसरो, स्पोर्ट्स मोड, के अलावा 50 मीटर वाटर रेसिस्टेंट और 20 दिन की बैटरी बैकअप जैसे अच्छे फीचर भी दिए गये है तो चलिए स्मार्टवाच के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Huami Amazfit GTR रिव्यु

Lenovo Ego स्मार्टवाट की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने स्मार्टवाच को 1,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। अभी के लिए Lenovo Ego आ अमेज़न से 1 साल की वार्रेंटी के साथ खरीद सकते है। वाच ऑनलाइन सिर्फ ब्लैक कलर में ही मौजूद है।

Lenovo Ego स्मार्टवाच के फीचर

अगर फीचर की बात करे तो वाच में आपको 42mm एंटी-शाइन रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले नाईट मोड के साथ दी गयी है। इसमें आपको स्पोर्ट्स मोड भी दिया है जिसमे 24 घंटे रियल टाइम हार्ट रेट मोनिटर की सुविधा मिलती है। इसके साथ स्लीप ट्रैकर भी काफी बेहतर तरीके से आपकी स्लीप पैटर्न को मोनिटर करता है। वाच 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट के साथ स्विमिंग करते समय स्विम मोड के जरिये कैलोरी बर्न और स्ट्रोक स्टाइल को भी मोनिटर कर सकती है।

लेनोवो के अनुसार,” यह वाच एक लाइट-वेट स्मार्टवाच है जो अपनी ब्लैक स्ट्राप के साथ आपकी कलाई पर काफी अच्छी ग्रिप के साथ आपको हर एक्सरसाइज को ट्रैक करके आपकी फिटनेस को बेहतर बनाये रखेगी। Lenovo Ego कंपनी के दावे के हिसाब से 20 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। यह एंड्राइड और iOS दोनों ही प्लेटफार्म पर इस्तेमाल की जा सकती है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में Lenovo Life एप्प के जरिये इसको और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही वाच में एक ख़ास फीचर है जिसके साथ आपको हर अलग-अलग नोटिफिकेशन यानि की कॉल्स, मैसेज या सोशल एप्प के लिए अलग-अलग वाइब्रेशन पैटर्न मिलते है।

Related Articles

ImageLava Agni 4 आया धमाके के साथ, Vayu AI और 1.5K डिस्प्ले ने किया हैरान

Lava ने भारत में नया Lava Agni 4 लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल आए Agni 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। ये भारतीय ब्रांड भी अब तकनीक, डिज़ाइन और AI इनोवेशन के मामले में सभी मिड-रेंज स्मार्टफोनों को सीधी चुनौती देने को तैयार है। खास बात यह है कि Agni 4 को “AI-first smartphone” …

ImageAmazfit Stratos 3 इंडिया में सर्कुलर डिस्प्ले और 80 स्पोर्ट्स मोड के साथ लांच, कीमत सिर्फ 13,9990 रुपए

शाओमी की साथी कंपनी Huami ने आज इंडिया में Amazfit Stratos 3 स्मार्टवाच को लांच लांच कर दिया है। कंपनी ने लगभग एक माह के अंतराल में ही अपनी सेकंड स्मार्टवाच को लांच किया है। इस से पहले इंडिया में Amazfit T-Rex मॉडल भी लांच किया जा चूका है। इस स्मार्टवाच में आपको 2GB की इनबिल्ट …

ImageFossil Sport स्मार्टवाच Snapdragon Wear 3100 चिपसेट के साथ इंडिया में हुई लांच: कीमत सिर्फ 17,990 रुपए

Fossil ने कल अपनी स्मार्टवाच लाइनअप को और बेहतर बनाते हुए क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon Wear 3100 चिपसेट के साथ नयी Sport Smartwatch को इंडिया में लांच कर दिया है जो गूगल के WearOS पर रन करती हुई मिलेगी। इस समर वाच को पिछले साल नवम्बर महीने में ग्लोबली लांच किया गया था जिसमे बेहतर …

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

ImageRealme 15X 5G भारत में लॉन्च: बैटरी जितनी बड़ी, कीमत उतनी छोटी

Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 15X 5G लॉन्च कर दिया है। ये फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और मज़बूती एक साथ चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन best 5G phone under 20000 कैटेगरी में एक नया स्टैंडर्ड सेट करेगा। 16,999 रुपए …

Discuss

Be the first to leave a comment.