Oppo Reno 10 5G, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro प्लस लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सब जानें

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Oppo ने सोमवार को Oppo Reno 10 सीरीज़ भारत में लॉन्च कर दी। Oppo कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज़ पावरफुल स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का दावा करती है। Oppo Reno 10 सीरीज़ के फोन में प्राइमरी कैमरा DSLR की टक्कर का बताया जा रहा है। सीरीज में तीन Oppo Reno 10 5G, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro Plus फोन शामिल हैं। इनको Flipkart, कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कंपनी ने भारत में अपने Enco Air 3 Pro TWS भी पेश किए हैं।

ये पढ़ें : Samsung Galaxy M34 17,999 रुपए में लॉन्च, लेकिन इसी कीमत पर बाज़ार में उपलब्ध हैं इसके बेहतरीन विकल्प

Oppo Reno 10 सीरीज़ की कीमत और बिक्री

  • Oppo Reno 10 Pro Plus 12GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 54,999 रुपये निर्धारित की गई है, जो 13 जुलाई को उपलब्ध होगा।
  • Oppo Reno 10 Pro 12GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 39,999 रुपये निर्धारित की गई है, जो 13 जुलाई को उपलब्ध होगा।
  • ये दोनों डिवाइस ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे शेड में आएंगे।
  • Oppo Reno 10 5G की कीमत का खुलासा 20 जुलाई को Flipkart पर किया जाएगा। यह आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे शेड में उपलब्ध होगा।
  • Oppo Enco Air 3 Pro की कीमत 4999 रखी गई है। यह भी Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10 सीरीज का Oppo Reno 10 Pro Plus टॉप मॉडल है। यह फ्लैगशिप डिवाइस Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, Adreno 730 GPU और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज से लैस आएगी। इसमें एक X-axis लीनियर मोटर होगी। यह Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलेगा। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मेन, 64MP का टेलीफोटो और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। साथ में 32MP का सेल्फी कैमरा भी होगा। फोन 4700mAh बैट्री और 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

इसके अलावा, 6.74-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 20:9 एस्पेक्ट रेशियो, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1 बिलियन कलर, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 120Hz रिफ्रेश रेट , 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1440Hz PWM डिमिंग सहित बहुत कुछ मिलेगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.3, WiFi 6/5, डुअल नैनो सिम, NFC, IR रिमोट कंट्रोल,5G, 4G LTE, WLAN सहित बहुत सारी चीजें मिलेंगी। स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा और 194 ग्राम वजनी होने के साथ 8.28mm मोटा होगा।

Oppo Reno 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10 Pro Plus की बैट्री, चार्जिंग सपोर्ट जैसी कुछ चीजों को छोड़ दिया जाए तो Oppo Reno 10 Pro में अपने टॉप फ्लैगशिप फोन से मिलती-जुलती कई समानताएं हैं। इसमें 6.7 इंच OLED 3D कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले होगी, जिसमें 20:9 एस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, 93% स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो, 1 बिलियन कलर और 2160Hz PWM डिमिंग होगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में कम बैट्री खपत वाला ब्लूटूथ, WiFi 6/5, डुअल नैनो सिम, NFC, 5G, 4G LTE और बहुत कुछ शामिल होगा। स्मार्टफोन 7.89mm मोटा और 185 ग्राम वजनी होगा।

Oppo Reno 10 Pro 5G Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट से लैस फोन में 12GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। यह Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलेगा और Adreno 642L GPU के साथ आएगा। इसमें 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैट्री मिलेगी। फोन में रियर पर 50MP का मेन, 32MP टेलीफोटो और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस होगा। फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Oppo Reno 10 5G स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.7 इंच AMOLED 3D कर्व्ड स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+, 1 बिलियन कलर और 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ इसमें MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर लगा होगा, जो Android 13 आधारित ColorOS 13.1 पर चलेगा। इसमें 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैट्री मिलेगी।

Oppo Reno 10 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा होगा, जिसमें 64MP प्राइमरी, 32MP टेलीफोटो और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। फ्रंट पर 5P लेंस मॉड्यूल में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.3, WiFi 6/5, डुअल नैनो-सिम, NFC, IR रिमोट, 5G, 4G सहित बहुत कुछ शामिल होंगे। Dirac ऑडियो और अल्ट्रा-वॉल्यूम लेवल के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद होंगे। डिवाइस का वजन 185 ग्राम होगा और इसकी मोटाई सिर्फ 7.99 मिमी होगी।

ये पढ़ें : Tecno Camon 20 सीरीज़ का तीसरा Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन जानें

Oppo Enco Air 3 Pro Buds स्पेसिफिकेशन

Oppo Enco Air 3 Pro TWS अप्रैल 2022 में लॉन्च किए गए Oppo Enco Air 2 का अपग्रेड वर्जन हैं। यह 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आएंगे और 20Hz से 40kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज प्रदान करेंगे। बड्स 49dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आएंगे और LDAC, AAC और SBC कोडेक्स के समर्थन के साथ 10 मीटर तक की कनेक्शन रेंज प्रदान करेंगे। बड्स में 43mAh और चार्जिंग केस में 440mAh की बैट्री लगी होगी। केस के साथ बड्स को पूरी तरह चार्ज होने में 120 मिनट लगेंगे। बड्स IP55 रेटिंग के साथ आएंगी, जहां प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम होगा। वहीं, बड्स के केस का वजन 47.3 ग्राम होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageRealme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G: किफ़ायती दाम में कौन है बेहतर साथी ?

Realme ने कल ही अपनी Narzo सीरीज़ में Narzo 70 5G और 70x 5G को लॉन्च किया है। इनमें Narzo 70 5G 15,999 रुपए की कीमत पर आया है। इस बजट में ये स्मार्टफोन आपको AMOLED डिस्प्ले, 45W फ़ास्ट चार्जिंग और ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर जैसे फीचर ऑफर करता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन …

ImageOppo की दमदार कैमरा वाली Reno 7 सीरीज़ भारत में जल्दी देगी दस्तक

स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपनी अगली Reno सीरीज़ को जल्दी ही भारत में लेकर आने वाली है। Oppo की नयी Reno 7 सीरीज़ भारत में 4 फरवरी को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया कि इसमें कितने स्मार्टफोन शामिल हैं, लेकिन आसार यही हैं कि Oppo Reno 6 (रिव्यु) और Reno 6 Pro …

ImageOppo Reno 10 सीरीज़ आज भारत में होगी लॉन्च – इस तरह देख सकते हैं ऑनलाइन

Oppo Reno 10 सीरीज़ आज भारत में लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन सामने आएंगे, जिनमें Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल हैं। इस सीरीज़ का लॉन्च दोपहर 12 बजे शुरू होगा और आप इसे Oppo के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं। …

Imageमात्र ₹10,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुए Realme Narzo 70 और Narzo 70x 5G

Realme ने आज भारत में Narzo 70 सीरीज़ के दो नए सदस्यों को पेश किया। मार्च 2024 में Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने आज Realme Narzo 70X 5G और Realme Narzo 70 5G को बाज़ार में उतारा है। इनमें सबसे सस्ता मॉडल Narzo 70x है, जो MediaTek Dimensity 6100+ …

Imageजल्द लॉन्च हो सकता है Realme C65 5G, 10,000 रूपए में मिल सकते है ये फीचर्स

Realme अपनी C सीरीज में एक और नया फ़ोन लॉन्च कर सकता है। Realme C65 4G की सफलता के बाद कंपनी भारतीय बाजार में उसका 5G वर्जन Realme C65 5G लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फ़ोन को 10,000 से कम कीमत पर पेश करेगी और कंपनी के अनुसार ये सबसे अच्छा एंट्री लेवल 5G …

Discuss

Be the first to leave a comment.