Home न्यूज़ JioMart लॉन्च : अब WhatsApp द्वारा JioMart से हो सकेगी शॉपिंग

JioMart लॉन्च : अब WhatsApp द्वारा JioMart से हो सकेगी शॉपिंग

0

आज हुई Reliance AGM 2022 मीटिंग में कंपनी ने JioMart को भी लॉन्च किया। ये एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, जो BigBasket और Amazon जैसी नहीं, बल्कि अपनी तरह की पहली ऐप होगी। इसके लिए कंपनी ने Meta (Facebook) से साझेदारी की है। साथ ही भारत में आप JioMart पर सीधे WhatsApp से शॉपिंग कर पाएंगे। आप सीधे WhatsApp से ही JioMart एक्सेस करके वहाँ से आइटम को कार्ट में डालें, और यहीं से पेमेंट भी कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Reliance AGM 2022: 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं, जो आपको ज़रूर चाहिए

JioMart पर Whatsapp द्वारा शॉपिंग कैसे करें

JioMart अपनी तरह ही पहली ऐप है और इसे आप सीधे अपने WhatsApp से एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ़ोन में JioMart का WhatsApp नंबर (+917977079770) सेव करना है और WhatsApp ऐप में जाकर इस नंबर पर Hi लिखकर भेजना है। ये ऐप Meta और Jio की पार्टनरशिप में 2020 में घोषित की गयी थी। मुकेश अम्बानी के अनुसार, “ये ऐप लोगों के लिए इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा और इसके साथ वो लोग भी आसानी से जुड़ सकेंगे जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं की है।”

इसी AGM में ईशा अम्बानी, जो कि रिलायंस रिटेल ग्रुप की लीडर हैं, उन्होंने JioMart Bot का डेमो भी दिखाया, जिसे Haptik ने बनाया है। Haptik कई कंपनियों को AI सॉल्यूशन देती है, इस कंपनी को 2019 में रिलायंस Jio ने खरीद लिया था। ये भी बताया गया कि WhatsApp से JioMart को एक्सेस करने के बाद आप WhatsApp Pay या अन्य माध्यमों से वहीँ पेमेंट भी कर सकते हैं या कैश ऑन डिलीवरी भी चुन सकते हैं।

ये पढ़ें: Jio 5G Phone : लॉन्च का समय, स्पेसिफिकेशन, कीमतें, लॉन्च से पहले जानें सब कुछ

इसी के साथ इस 45 वीं AGM में मुकेश अम्बानी ने भारत में दिवाली से 5G नेटवर्क रोलआउट शुरू करने की बात कही और Jio AirFiber व Jio Cloud PC को भी लॉन्च किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version