Vivo V25 Pro रिव्यु

इसमें आपको ये सभी चीज़ें मिलेंगी – – Vivo V25 Pro फ़ोन – एक TPU कवर – 66W अडैप्टर – USB-A से USB-C केबल – सिम इजेक्टर – फ़ोन सम्बन्धी वारंटी कार्ड व अन्य कागज़

अनबॉक्सिंग

फ़ोन स्लिम है और रियर पैनल पर फ्लूरोइट AG ग्लास डिज़ाइन है, जो किसी भी तरह की रौशनी पड़ने पर रंग बदलता है। फ़ोन का डिज़ाइन काफी अच्छा है। ये हल्का और स्लिम भी है। 

डिज़ाइन 

इसमें 6.56 इंच FHD+  AMOLED डिस्प्ले है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एनीमेशन स्मूथ है और HDR 10 सपोर्ट भी है। स्क्रीन पर रंग प्राकृतिक ही नज़र आते हैं। 

डिस्प्ले

V25 Pro में OIS, EIS के साथ 64MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर है। इससे ली गयी फोटो ने हमें काफी प्रभावित किया है। इनमें रंग प्राकृतिक हैं और डिटेलिंग भी अच्छी है।

कैमरा  रिव्यु 

कैमरा सैंपल 2 

कैमरा सैंपल 1 

Vivo V25 Pro में Dimensity 1300 चिपसेट मौजूद है। हमने इस पर मल्टी-टास्किंग की, लगभग 30 मिनट तक COD खेलकर देखा, इसमें कोई लैग या गर्म होने जैसी समस्या नहीं आयी। 

परफॉरमेंस  

Galaxy M13 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो फुल चार्ज पर 1.5 दिन तक चलती है। यहां बॉक्स में 15W का चार्जर भी दिया है, जिससे इसे 0 से 100% तक चार्ज करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। 

बैटरी  

बेहतरीन प्राइमरी सेंसर – पावरफुल चिपसेट – 120Hz AMOLED डिस्प्ले – 66W फ़ास्ट चार्जिंग

- – ब्लोटवेयर – ऑडियो जैक नहीं है

खामियाँ

खूबियाँ